सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

follow me

HOW TO CONNECT CPU WITH SMART TV

 आज हम जानने वाले है की CPU को LED टीवी से कैसे कनेक्ट करके कंप्युटर की तरह कार्य कर सकते है ? तो दोस्तों अगर आप लोगों के पास स्मार्ट टीवी है तो आप उसमे आसानी से कंप्युटर चला  सकते है चलिए जानते है कैसे ?  स्मार्ट टीवी मे कंप्युटर की तरह कार्य करने के लिए या कंप्युटर की भांति प्रयोग करने के लिए पहले आप लोगों के पास CPU होना चाहिए | सबसे पहले आपको ये देखना है की आपकी स्मार्ट टीवी मे कौन सा  port लगता है VGA port या HDMI port जो भी आपके टीवी और CPU मे लगता हो उसे मार्केट से खरीद ले |  HDMI port  VGA port  जो भी आपके टीवी मे पोर्ट लगता हो वो मार्केट से खरीद ले ये पोर्ट लगभग 150 रुपए तक मिल जाएंगे | पोर्ट खरीदने के बाद एक साइड को टीवी मे कनेक्ट करे और दूसरे को CPU मे कनेक्ट करे | पोर्ट कनेक्ट करने के बाद स्मार्ट टीवी के इनपुट ऑप्शन पर जाए ये इनपुट ऑप्शन टीवी के home मे दिया होगा जहा पर wi-fi ऑप्शन होता है वही पर इनपुट का भी ऑप्शन होता है वहा से आप जिस पोर्ट मे केबल को लगाए उसमे क्लिक करे ये टीवी के रीमोट से ओके करे उसके बाद थोड़ा देर डिवाइस identify करेगा औ...
हाल की पोस्ट

how to protect your computer || how to set password in computer || कंप्युटर मे पासवर्ड कैसे लगाए

अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे lock screen पासवर्ड protect कैसे करे - सबसे पहले कंट्रोल पैनल मे जाए ( search box मे control panel लिखकर ओपन करे ) user account पर क्लिक करे  create a password पर क्लिक करे इसके बाद  password लिखे फिर कॉन्फर्म पासवर्ड लिखे  और hint लिखे जिससे की आप कभी पासवर्ड भूल जाए तो उसे ओपन करने मे सहायक हो  ok पर क्लिक करे  फिर इसके बाद अपने कंप्युटर या लैपटॉप को shutdown करे उसके बाद उसे ओपन करेंगे तो पासवर्ड का ऑप्शन आ जाएगा |

5 computer tips and tricks || कंप्युटर टिप्स एण्ड ट्रिक्स

 1 - desktop के स्क्रीन मे उपस्थित icons को छोटा , बड़ा कैसे करते है ? step 1 - सबसे पहले डेस्कटॉप मे माउस की left click करे  step 2 - view ऑप्शन पर क्लिक करे  step 3 - view ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद  large  icons, middle icons , small icons का विकल्प चयन करते है | 2 - desktop के स्क्रीन से icons किस तरह गायब कर सकते है ? step 1 - सबसे पहले डेस्कटॉप मे माउस की left click करे  step 2 -  view ऑप्शन पर क्लिक करे step 3 - show desktop icons पर क्लिक करे  step 4 - आप देखेंगे की आपके डेस्कटॉप के सभी सॉफ्टवेयर गायब हो जाएंगे  ऐसा करके आप अपने दोस्तों को जादू दिख सकते है - पुनः वापस सॉफ्टवेयर लाने के लिए माउस का left click करे   view ऑप्शन पर क्लिक करे step 3 - show desktop icons पर क्लिक करे  step 4 - आप देखेंगे की आपके डेस्कटॉप के सभी सॉफ्टवेयर आ जाएंगे  3- अगर आपके डेस्कटॉप मे सभी सॉफ्टवेयर इधर उधर फैले है तो उन्हे एक ही क्लिक मे arrange कैसे करे ? step 1 - सबसे पहले डेस्कटॉप मे माउस की left click करे  step 2 -...

word 2016 kaise chlaye

 word - सबसे पहले FILE MENU KE सभी OPTION के बारे मे जानते है ।  USE OF COPY OPTION (COPY OPTION का प्रयोग कैसे करते है ) आप  किसी भी प्रकार के टेक्स्ट या इमेज को कॉपी करने के लिए कीबोर्ड से CTRL+A PRSS करगे तो आपका टेक्सट या इमेज सिलेक्ट हो जाएगा जब आपका टेक्स्ट सिलेक्ट हो जाएगा तो वो टेक्स्ट dark कलर मे जाएगा जैसे नीचे आपको इमेज दी गयी है  इसके बाद आपको CTRL+C PRESS करना होगा आपका जो भी स्क्रीन मे लिखा होगा टेक्स्ट वो पूरा कॉपी हो जाएगा  ।    USE OF PASTE OPTION (PASTE option का प्रयोग कैसे करते है  ) आपको बाय तरफ paste का ऑप्शन होता है इस ऑप्शन की सहायता से हम जो भी text , image को कॉपी करते है उसे इस ऑप्शन से जिस जगह पर अपको  text या image को लगाना होता है वहा पर पेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करते है  जो भी टेक्स्ट या image को आपने कॉपी किया होगा वह पेस्ट हो जाएगा । पेस्ट करने के लिए shortcut key है CTRL+V .  USE OF CLIPBOARD (CLIPBOARD का प्रयोग कैसे करते है ) पेस्ट ऑप्शन के नीचे CLIPBOARD का ऑप्शन मिल जाएगा । हम जब किसी भी टेक्स्ट ,इमे...

powerpoint

 Power Point  hello dosto , हमने पावर पॉइंट मे home menu और insert menu , file menu ये पहले के लेख मे हो चुके है नीचे लिंक पर क्लिक करे  insert menu के सभी ऑप्शन के बारे मे विस्तार से जाने home व file menu के सभी ऑप्शन के बारे मे विस्तार से जाने आज के लेख मे जानंगे पावर पॉइंट के डिजाइन मेनू के बारे मे तो चलिए स्टार्ट करते है  पावर पॉइंट मे डेजाइन design का प्रयोग किस तरह से कर सकते है  डिजाइन मे तो बहुत से टेम्पलेट पहले से बनी बनाई होती है उन्हे उपयोग करना हो तो आप आसानी से डिजाइन ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते है लेकिन आपको अपने अनुसार बनान है तो कैसे बनाते है - अपने टेम्पलेट बनाना हो तो सबसे होम मेनू मे बहुत से ऐसे ऑप्शन होते है जिससे की आप अपने डिजाइन का उपयोग कर सकते है , होम मेनू के सभी ऑप्शन के बारे मे पहले के लेख मे ही बता दिया गया है अगर आपने उसे नहीं पढ़ तो नीचे लिंक पर क्लिक करके पहले उसका अध्यानन कर ले ।  learn home menu in power point समांतया डिजाइन आप अपने स्लाईड मे लगाकर अपने प्रेज़न्टैशन को एक अच्छा लुक दे सकते है जिससे आपका प्रेज़न्टैशन ए...

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...

POWER POINT

POWER POINT  POWER POINT PRESENTATION क्या है ? power point presentation का अर्थ है की अपनी बात को पावर फूल तरीके से दूसरे को अच्छे से समझाना पावर पॉइंट कहलाता है |  पावर पॉइंट की जरूरत तब पड़ती है जब अपनी बात को लोगों को समझ रहे होते है  और उसके लिए हमे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु चाहिए होते है या कुछ ऐसा डेटा चाहिए होता है जिसके बारे मे हमे लोगों को जानकारी देनी होती है |  प्रेज़न्टैशन तैयार करते समय कुछ डेटा ही ग्राफ के रूप मे प्रदर्शित करेंगे बाकी सब कुछ आपको अपने मन से explain करना होता है | power po int का प्रयोग क्यों करते है ? पावर पॉइंट का प्रयोग तब करते है जब हम किसी कंपनी मे सभी लोगों को अपनी बात को बताने या समझाने के लिए टीवी मे अपने द्वारा बनाए गए प्रोग्राम या डाटा को पावर पॉइंट की सहायता से सभी को बताना मे पावर पॉइंट का प्रयोग करते है | जैसा की आप जानते है की जब भी आप नई नौकरी की खोज मे जाते है किसी भी कंपनी मे तो आप अपने प्रोजेक्ट के बारे मे बताएंगे सभी स्टाप वालों को समझाते है तो आप अपने प्रोजेक्ट किसी को पॉइंट बाइ पॉइंट समझाना पावर पॉइंट के जरिए किया जाता ह...

Parallel and serial transmission // समांतर ट्रांसमिशन और क्रमिक ट्रांसमिशन

 parallel and serial transmission डाटा ट्रांसमिशन किसी भी माध्यम द्वारा निम्नलिखित दो रूप से किया जाता है  समांतर ट्रांसमिशन  क्रमिक ट्रांसमिशन 1 समांतर ट्रांसमिशन  समांतर मोड में डाटा ट्रांसमिशन के लिए बिट्टू को एक साथ भेजने के लिए तारों का उपयोग किया जाता है अर्थात किसी प्रकार के डाटा को जब भेजा जाता है तो पहले उस डाटा को बिट के रूप में पूरा स्टोर कर लेते हैं उसके प्रत्येक एंड बीट का अपना एक वर्ड होता है तथा सभी बिट एक साथ तारों से प्रेषित हो जाते हैं प्रेषित का अर्थ है भेज दिए जाते हैं इसका मुख्य लाभ इसकी गति है किंतु समांतर ट्रांसमिशन की लागत क्रमिक ट्रांसमिशन की तुलना से अधिक होती है इस ट्रांसमिशन मोड का उपयोग अधिक डाटा संचारित करने के लिए किया जाता है इसमें बहुत सारी केबल होती हैं जिससे कि ये काफी महंगा पड़ जाता है . समांतर ट्रांसमिशन 2 क्रमिक ट्रांसमिशन  बाइनरी डाटा कि प्रत्येक बट एक दूसरे का अनुसरण करते हुए एक सितार के माध्यम से भेजी जाती हैं अतः क्रमिक ट्रांसमिशन में केवल एक तार की आवश्यकता होती है और इसमें डाटा को भेजने के लिए एक एक फाइल को भेजना होता ...

Data transmission line || डाटा ट्रांसमिशन लाइन

 डाटा ट्रांसमिशन लाइन  डाटा ट्रांसमिशन लाइन में डाटा को एक कंप्यूटर टर्मिनल से दूसरे कंप्यूटर टर्मिनल तक पहुंचाने का कार्य करती हैं यदि एक से चार टर्मिनल को डाटा भेजना हो तो उसे प्रत्येक टर्मिनल के अलग-अलग लाइन की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि यह एक साथ डाटा को नहीं भेजता है . ट्रांसमिशन लाइन के प्रकार ट्रांसमिशन संचालन लाइनों के आधार पर ट्रांसमिशन लाइन को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है १ नैरो बैंड  नैरो बैंड लाइन की बैंडविथ बहुत कम होती है इसकी दर लगभग 300 बीपीएस तक हो सकती है डायलॉग नेटवर्किंग में नैरोबंद लाइन को प्रयोग किया जाता है . 2 वॉइस बैंड  इसका प्रयोग ध्वनि संचरण में किया जाता है इसकी गति नेहरू बैंड लाइन से अधिक होती है इसकी दर लगभग 1 एमबीपीएस तक हो सकती है . 3 ब्रांड बैंड  इस प्रकार की संचार लाइनों की छमता अन्य दोनों प्रकार की बैंड लाइन से बहुत अधिक होती है इनकी डाटा प्रसारण की दर लगभग 1gbps या उससे अधिक भी हो सकती है इसका प्रयोग तेज गति से डेटा प्रसारित करने वाले नेटवर्क के ऊपर होता है

Data transmition speed // डाटा ट्रांसमिशन गति

 डाटा ट्रांसमिशन गति किसी कम्युनिकेशन लाइन द्वारा कितना डाटा संचारित हो सकता है यह उसकी बैंड विथ पर निर्भर करती है डाटा ट्रांसमिशन गति को कम्युनिकेशन दर से भी दर्शाया जाता है डाटा ट्रांसफर दर को बिट प्रति सेकंड से मापा जाता है कम्युनिकेशन दरों को बांड नामक इकाई से भी मापते हैं एक बूंद एक बिट प्रति सेकंड को प्रदर्शित करता है .