आज हम जानने वाले है की CPU को LED टीवी से कैसे कनेक्ट करके कंप्युटर की तरह कार्य कर सकते है ?
तो दोस्तों अगर आप लोगों के पास स्मार्ट टीवी है तो आप उसमे आसानी से कंप्युटर चला सकते है चलिए जानते है कैसे ?
स्मार्ट टीवी मे कंप्युटर की तरह कार्य करने के लिए या कंप्युटर की भांति प्रयोग करने के लिए पहले आप लोगों के पास CPU होना चाहिए |
सबसे पहले आपको ये देखना है की आपकी स्मार्ट टीवी मे कौन सा port लगता है VGA port या HDMI port जो भी आपके टीवी और CPU मे लगता हो उसे मार्केट से खरीद ले |
HDMI port |
![]() |
VGA port |
जो भी आपके टीवी मे पोर्ट लगता हो वो मार्केट से खरीद ले ये पोर्ट लगभग 150 रुपए तक मिल जाएंगे | पोर्ट खरीदने के बाद एक साइड को टीवी मे कनेक्ट करे और दूसरे को CPU मे कनेक्ट करे |
पोर्ट कनेक्ट करने के बाद स्मार्ट टीवी के इनपुट ऑप्शन पर जाए ये इनपुट ऑप्शन टीवी के home मे दिया होगा जहा पर wi-fi ऑप्शन होता है वही पर इनपुट का भी ऑप्शन होता है वहा से आप जिस पोर्ट मे केबल को लगाए उसमे क्लिक करे ये टीवी के रीमोट से ओके करे उसके बाद थोड़ा देर डिवाइस identify करेगा और आपका CPU टीवी से कनेक्ट हो जाएगा और आप लोग आसानी से कंप्युटर की तरह कार्य अपने स्मार्ट टीवी मे कर सकते है आपको कोई भी अलग से मानिटर लेने की कोई भी अवशकता नहीं है अपने स्मार्ट टीवी मे ही कंप्युटर की तरह CPU को जोड़ सकते है और कंप्युटर की भांति कार्य कर सकते है |
conclusion - हमने सिखा की एक स्मार्ट टीवी को कंप्युटर की तरह कैसे कार्य करते है अगर इसमे कोई भी समस्या आती है तो COMMENT करके जरूर बताए आपकी समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
any doubt . asking me