सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point 

पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे -






होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे -

Insert menu 

New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं .

Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं.

Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी .

Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बटन प्रेस करेंगे . प्रेस करने के बाद जो इमेज चाहिए उसे सेलक्त करते है फिर नीचे इन्सर्ट ऑप्शन पर क्लिक करके स्लाईड मे इंसर्रत कर लेते है |

Screen shot - प्रेजेंटेशन में स्क्रीन शॉट का प्रयोग हम किसी भी स्क्रीन में उपस्थित हैं पिक्चर या किसी प्रकार के डाटा को स्क्रीनशॉट क सहायता से इमेज का स्क्रीनशॉट लेते हैं और उसको अपने स्लाइड्स में प्रयोग करते हैं .

  • सबसे पहले जिसका स्क्रीन शॉट लेना हो उसे पहले कंप्युटर स्क्रीन मे ओपन कर ले 
  • पावर पॉइंट से स्क्रीन शॉट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 
  • क्लिक करने के बाद तुरंत वो वाली स्क्रीन ओपन करे जिसका स्क्रीन शॉट लेना है 
  • cursor को drag ओर ड्रॉप करे जीतने मे स्क्रीन शॉट लेना हो 
  • उसके बाद ऑटोमैटिक स्लाईड मे इन्सर्ट हो जाएगा |  

Smart art - स्मार्ट आर्ट के सहायता से आप एक अच्छा ग्राफिक कम्युनिकेट इंफॉर्मेशन को बहुत ही क्रिएटिविटी से अपने प्रेजेंटेशन को दिखा सकते हैं इसमें काफी सारे ग्राफिक होते हैं जैसे रिलेशनशिप, सायकल प्रोसेस, लिस्ट, मैट्रिक्स, पिरामिड इत्यादि . स्मार्ट आर्ट लगाने से प्रेज़न्टैशन और भी अच्छा लगता है |

Chart - चार्ट का प्रयोग हम किसी भी प्रकार के डाटा को एक ग्राफिक या चार्ट के द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं चार्ट में कई प्रकार होते हैं जैसे पाई चार्ट ,बार चार्ट, एरिया चार्ट ,सरफेस रेडर, ट्रीमैप ,कॉलम लाइन इत्यादि इन सभी जाटों का प्रयोग किसी लिखित डाटा को ग्राफिक डाटा में प्रस्तुत करते हैं .

  • चार्ट ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • जो भी चार्ट चाहिए उसे choose करे क्योंकि बहुत से चार्ट होते है तो एक ऑप्शन choose कर ले और OK करे 
  • इसके बाद आपके स्लाईड मे चार्ट इन्सर्ट हो जाएगा और उसके नीचे एक्सेल की शीट ओपन हो जाएगी जिसमे  आप अपने डेटा को भर दे 
  • भरने के बाद आप देखेंगे की जिस प्रकार आपने डेटा भरा होगा उसे के आधार पर चार्ट बन जाएगा |

Hyperlink - हाइपरलिंक का प्रयोग किसी एक पेज से डायरेक्ट किसी दूसरे पेज मैं जाने के लिए हाइपरलिंक का प्रयोग करते हैं . हाइपरलिंक मे लिंक को लगते है जिससे सीधे उस लिंक के द्वारा दूसरे पेज मे पहुच जाते है |

Hyperlink कैसे लगाते हैं

हाइपरलिंक लगाने के लिए सबसे पहले माउस की राइट क्लिक करे स्क्रीन मे इसके बाद  हाइपरलिंक ऑप्शन पर क्लिक करें फिर इसके बाद जिसमें जो भी आपको फाइल या फोल्डर में जो आपका डाटा हो जिसे दिखाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आ जाते हैं जो आपके कंप्युटर मे डेटा स्टोर होता उसमे जो भी प्रेज़न्टैशन मे दिखाना चाहते उसे इन्सर्ट करे इन्सर्ट  करने के बाद ओके बटन पर क्लिक करेंगे तो लिंक आ जाएगा .

action button - एक्शन बटन का प्रयोग किसी एक पेज से दूसरे पेज तक ले जाने मे इस बटन का प्रयोग करते |

  • सबसे पहले shape ऑप्शन मे जाकर सबसे नीचे एक्शन बटन होती है उसमे एक एक्शन बटन ले 
  • इसके बाद जहा से एक्शन बटन लेंगे तो एक बॉक्स ओपन हो जाएगा उसमे कई विकल्प होते है 
  • पहला ऑप्शन होगा hyper link to उसमे next slide चुने 
  • Run program मे वो प्रोग्राम को सेट करे जिसमे आपको प्रेज़न्टैशन को दिखाना है 
  • play sound -  इसमे अगर आप चाहते है की जब एक्शन बटन को दबाया जाए तो साउन्ड करे या नहीं इसमे आप जो भी दबा दे कोई problem नहीं 
  • अब आप प्रेज़न्टैशन को रन करेंगे तो इस बटन को दबा कर सीधे उस प्रोग्राम को रन कर सकते है | 
text book - 
 इस ऑप्शन का प्रयोग करके स्लाईड मे textबुक की तरह लिख सकते है 

Equation - इस ऑप्शन से आप अपने प्रेजेंटेशन में किसी प्रकार की कैलकुलेशन या गणना के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं इसमें काफी सारे फार्मूले उपस्थित होते हैं जो कि आप सरलता पूर्वक स्लाइड में लगा सकते हैं .

Symbol - सिंबल ऑफ सन का प्रयोग स्लाइड में अनेक प्रकार के सिंबल लगाने के लिए अर्थात संकेतों को लगाने के लिए करते हैं इसमें काफी सारे सिंबल्स उपस्थित होते हैं जॉब की सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं इसमें लगभग 1000 से भी ज्यादा सिंबल उपस्थित होते हैं .

Comment - इसमें आप अपने स्लाइड में या डॉक्यूमेंट में कमेंट को लिखने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं .

Word art - वर्ड आर्ट का प्रयोग वर्णों के अलग-अलग डिजाइन को इंसर्ट करने के लिए करते हैं .

Date and time - डेट एंड टाइम के ऑप्शन से आप अपने स्लाइड में प्रेजेंट टाइम के डेट और टाइम लगा सकते हैं .

Slide number - इस ऑप्शन से आप अपने प्रेजेंटेशन में कितने स्लाइड हैं अर्थात स्लाइड ओं की संख्या को पता लगाने के लिए स्लाइड नंबर पर क्लिक करते हैं तो स्लाइड की संख्या बता देता है .

Object option  - इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने प्रेजेंटेशन में और भी सॉफ्टवेयर ओं से अपने डाटा को कलेक्ट करते हैं जैसे आप अपने वर्डपैड के डॉक्यूमेंट में अपना डाटा बना रहे हैं और उसको आपको पावर पॉइंट में डेट 159 करना है तो आप ऑब्जेक्ट ऑप्शन में जाकर जिसमें आपने बनाया है जैसे वर्डपैड डॉक्यूमेंट में बनाया तो वर्ड पर डॉक्यूमेंट में क्लिक करेंगे और ओके करेंगे तो वर्डपैड डॉक्यूमेंट खुल जाएगा आप वहां से अपने डाटा को इंटर करेंगे जिससे आपका डेटर्स हो वह सीधे पावर पॉइंट ऑप्शन में खुलेगा . और भी ऑप्शन होते हैं जो कि आप अपने डाटा को पावर पॉइंट में इंसर् कर सकते हैं जैसे कि आप माइक्रोसॉफ्ट में कोई काम या डाटा को स्टार्ट किया उसको सीधे आपको पावर पॉइंट में लाना है तो आप यहां मैं इसमें क्लिक करके ऑब्जेक्ट में ला सकते हैं .

Video - इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने स्लाइड में वीडियो फाइलों को अपलोड करके आप अपने प्रेजेंटेशन में दिखा सकते हैं .

Audio- रिसेप्शन की सहायता से आप अपने स्लाइड में ऑडियो फाइलों को अपलोड करके आप अपने प्रेजेंटेशन में सुना सकते हैं .

Screen recording - इस ऑप्शन से आप कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करके आप अपने प्रेजेंटेशन में दिखा सकते हैं .

Header and footer - 

इस ऑप्शन की सहायता से हम अपने स्लाइड में डेट और टाइम स्लाइड ओं की संख्या और फुटर ऐड कर सकते हैं | Header का अर्थ होता है कि आप अपने स्लाइड के ऊपर अपनी हेडिंग्स को सेट करते हैं और फूटर का अर्थ है कि  slide के सबसे नीची तरफ लिखने के लिए फूटर का प्रयोग करते हैं .


conclusion - तो दोस्तों हमने सीखा पावर पॉइंट मे इन्सर्ट मेनू का प्रयोग कैसे करते है अपने प्रेज़न्टैशन को बनाने के लिए  , अगर आपको कोई भी समस्या हो तो comment करके ज


टिप्पणियाँ