word -
सबसे पहले FILE MENU KE सभी OPTION के बारे मे जानते है ।
USE OF COPY OPTION (COPY OPTION का प्रयोग कैसे करते है )
आप किसी भी प्रकार के टेक्स्ट या इमेज को कॉपी करने के लिए कीबोर्ड से CTRL+A PRSS करगे तो आपका टेक्सट या इमेज सिलेक्ट हो जाएगा जब आपका टेक्स्ट सिलेक्ट हो जाएगा तो वो टेक्स्ट dark कलर मे जाएगा जैसे नीचे आपको इमेज दी गयी है इसके बाद आपको CTRL+C PRESS करना होगा आपका जो भी स्क्रीन मे लिखा होगा टेक्स्ट वो पूरा कॉपी हो जाएगा ।
USE OF PASTE OPTION (PASTE option का प्रयोग कैसे करते है )
आपको बाय तरफ paste का ऑप्शन होता है इस ऑप्शन की सहायता से हम जो भी text , image को कॉपी करते है उसे इस ऑप्शन से जिस जगह पर अपको text या image को लगाना होता है वहा पर पेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करते है जो भी टेक्स्ट या image को आपने कॉपी किया होगा वह पेस्ट हो जाएगा । पेस्ट करने के लिए shortcut key है CTRL+V .
USE OF CLIPBOARD (CLIPBOARD का प्रयोग कैसे करते है )
पेस्ट ऑप्शन के नीचे CLIPBOARD का ऑप्शन मिल जाएगा । हम जब किसी भी टेक्स्ट ,इमेज को कॉपी करते है तो वह क्लिपबोर्ड मे जाकर स्टोर हो जाता है । तो इसका मुख्य प्रयोग यही है की कॉपी किया गया मैटर क्लिपबोर्ड मे स्टोर होता है । समझने के लिए नीचे इमेज दी गई है । जैसे की हमने RAMJI18113.BLOGSPOT.COM को कॉपी किया ये जो हमने कॉपी किया ये सब क्लिपबोर्ड मे जाकर स्टोर होता है ।
USE OF CUT (CUT OPTION का प्रयोग )
जो भी टेक्स्ट लिखा होता है उसे डिलीट करने के लिए CUTऑप्शन का उसे करते है । सबसे पहले आप किसी भी टेक्स्ट को सिलेक्ट करेंगे सिलेक्ट करने की शॉर्टकट की CTRL+A होता है । सलेक्ट करने के बाद cut ऑप्शन को चुने या कीबोर्ड से CTRL+X PRESS करे | हम चाहे तो डिलीट बटन का भी चुनाओ कर सकते है लेकिन डिलीट ऑप्शन का प्रयोग जब किया जाता है जब बहुत कम टेक्स्ट को डिलीट करना होता है लेकिन जब हमसे बहुत ज्यादा गल्तिय हो जाती है तो cut option का use करते है |
USE OF BOLD (BOLD OPTION का प्रयोग कैसे करते है )
आप अपने स्क्रीन मे देखेंगे की (B) ऑप्शन होता है उसे ही BOLD OPTION कहते है ।नीचे दी गई इमेज से आप समझ सकते है । इसका use किसी भी प्रकार के टेक्स्ट को बड़ा या हाइलाइट दिखाई देने के लिए किया जाता है । मतलब की किसी भी प्रकार का टेक्स्ट होगा उसे ये बड़ा दिखाता है । किसी टेक्स्ट को BOLD करने के लिए short cut key CTRL+B.
USE OF ITALIC (ITALIC OPTION का प्रयोग कैसे करते है )
bold ऑप्शन के बाद italic का ऑप्शन मिल जाता है । इसका प्रयोग टेक्स्ट को डिजाइन प्रदान करता कहने का आशय है की जो italic ऑप्शन है वह टेक्स्ट को टेड़ा कर डेटा है | इसका प्रयोग किसी भी टेक्स्ट को अच्छा और सबसे अलग दिखाई देने के लिए करते है । नीचे इमेज मे (I) जैसा बना है यही है italic ।
USE OF UNDER LINE (UNDERLINE का प्रयोग कैसे करे )
italic ऑप्शन के आगे UNDERLINE का ऑप्शन आता है । इस ऑप्शन का प्रयोग किसी भी टेक्स्ट मे UNDERLINE करने के लिया जाता है । मतलब आप अन्डर्लाइन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप जो भी टेक्स्ट कंप्युटर स्क्रीन पर लिखेंगे उसमे underline होता चल जाएगा । SHORT CUT KEY CTRL+U | नीचे चित्र मे U प्रदर्शित है |
USE OF STRIKETHROUGH (STRIKE THROUGH का प्रयोग कैसे करते है )
UNDERLINE के बाद strikethrough का ऑप्शन है strikethrough ऑप्शन का प्रयोग जब करते है जब हमने कोई टेक्स्ट लिखा वह गलत हो गया उसके ऊपर एक लाइन ड्रॉ हो जाती है जिससे हमे ये पता चलता है की यह टेक्स्ट गलत है ।नीचे चित्र मे abcइसके बाद उसके ऊपर कट है यही है strikethrough का ऑप्शन |
USE OF SUBSCRIPT (SUBSCRIPT का प्रयोग कैसे करे )
SUBSCRIPT OPTION का use FORMULA लिखने के लिए किया जाता है । जैसे - H2O , H2SO4 आदि । आप सामान्य लिखेंगे तो H2O इस प्रकार लिखेंगे लेकिन आप सब्स्क्रिप्ट का प्रयोग कर रहे है तो आप H2O ऐसे लिख पाएंगे | इसको हम लिखते कैसे है - जैसे की हमने जल का फार्मूला लिखना है तो हम पहले H लिखेंगे उसके बाद subscript ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका टेक्स्ट छोटा स उसी H के नीचे 2 टाइप करने पर 2 इस प्रकार का बनेगा फिर आप सब्स्क्रिप्ट हटा लेंगे और last मे O लिखेंगे बन गया जल का फार्मूला । नीचे चित्र मे सब्स्क्रिप्ट(X2) का ऑप्शन दिया गया है |
USE OF SUPER SCRIPT(SUPERSCRIPT का प्रयोग कैसे व कहा पर करते है )
सुपर्करिपट का प्रयोग किसी भी टेक्स्ट के ऊपर तरफ लिखने के लिए किया जाता है । जैसे हम अपनी क्लास लिखेंगे तो आप 10TH ऐसे ही तो लिखेंगे | की 10 के बाद जो th लिखा तो ये ऊपर की तरफ हो गया | यदि आप सामान्य लिखेंगे तो 10TH इस प्रकार लिखेंगे लेकिन जब आप superscript का प्रयोग करेंगे तो आप 10TH इस परकर लिख पाएंगे । इसको हम लिखते कैसे है - जैसे हमने अपनी क्लास लिखा 10 इसके बाद आप superscript का ऑप्शन पर क्लिक करे फिर TH लिखेंगे तो आपका टेक्स्ट 10 के ऊपर ही लिखेगा फिर superscript के ऑप्शन पर दुबारा क्लिक करेंगे तो कैन्सल हो जाएगा । नीचे चित्र दिया गया है (X2) |
TEXT COLOR का use करके टेक्स्ट का रंग बदल सकते है जिससे आपका टेक्स्ट शानदार दिखाई देगा | जैसे की मैंने भी कुछ शब्दों मे कलर बदल दिया है इसी प्रकार आपका भी टेक्स्ट का कलर चेंज हो जाइगा | इसका प्रयोग हम किसी भी टेक्स्ट पर फोकस करने के लिए करते है की कोई भी मेरे टेक्स्ट को देखे तो सबसे पहले रंगीन एक्सट पर नजर जाए । नीचे चित्र दिया गया है( A) |
USE OF TEXT HIGHLIGHTS(TEXT HIGHTLIGHT का प्रयोग )
जैसा की नाम से ही मालूम चलता है की text highlight मतलब हम जो भी कंप्युटर स्क्रीन पर लिखते है उसको हाइलाइट करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है | इसमे टेक्स्ट का background कलर सेट किया जाता है | इसका प्रयोग सामान्यत heading मे प्रयोग की जाती है |
Use of increase font size
shortcut key ctrl + shift+>
USE DECREASE font size
Ctrl+shift+<
इस टूल का प्रयोग टेक्स्ट या पैराग्राफ को छोटा करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं इसका प्रयोग कुछ इस प्रकार करते हैं कि सबसे पहले जिस टेक्स्ट पैराग्राफ किसी भी प्रकार के डाटा हो स्लाइड में उसे सिलेक्ट करते हैं सिलेक्ट करने के बाद शॉर्टकट की कंट्रोल स्विफ्ट < यह बटन ए प्रेस करते हैं तो जो भी आपका डाटा हो या टेक्स्ट पैराग्राफ कुछ भी हो उसकी आकृति छोटी हो जाएगी ।
Character SPACING
इस ऑप्शन का प्रयोग दो या उससे अधिक कैरिक्टर के बीच कितना स्पेस या जगह होना चाहिए ये सभी इस ऑप्शन से कर सकते है | अगर आपको टेक्स्ट के मध्य बहुत कम जगह रखनी है तो वर्य टाइट ऑप्शन को चुने ऐसे ही इसमे सभी उसमे मिल जाएंगे नीचे कुछ ऑप्शन के बारे मे बाते है -ऐसे कुछ ऑप्शन है जो इसमे होते है - very tight - इसमे टेक्स्ट के मध्य बहुत कम जगह होती है इसमे अक्षर बहुत ज्यादा चपके या सटे रहते है tight - इसमे थोड़ा कम अक्षर सटे होते है normal - इसमे आपको नॉर्मल अक्षर होते है जो की आप सामान्य प्रयोग करते है loose - इसमे अक्षर नॉर्मल से थोड़ा दूर दूर होते है very loose - इसमे और भी अक्षर दु र दूर होते है more space - इसमे आप जितना चाहे उतना स्पेस कर सकते है दो लेटर के मध्य |
change case -
नाम से ही साफ है की किसी पैराग्राफ या दो लाइन या और भी डेटा के बीच कितना space रखना चाहते है वो इसी टूल से होता है |
Sentence case, Lowercase, UPPERCASE , Capitalize Each Word , tOGGLE cASE
Sentence case- इस केस में सामान्य प्रकार का टेक्स्ट का फोंट का प्रयोग करते हैं ।
Ex - Ram balak
Lowercase - इस ऑप्शन का प्रयोग टेक्स्ट को स्माल लेटर अर्थात छोटे शब्दों में लिखने के लिए प्रयोग करते हैं।Ex - ram balak
UPPERCASE - इस ऑप्शन का प्रयोग टेक्स्ट को कैपिटल लेटर अर्थात बड़े शब्दों में लिखने के लिए प्रयोग करते हैं । Ex - RAM BALAK
Capatilize Each Word - रिसेप्शन का प्रयोग उपस्थित टेक्स्ट को प्रत्येक शब्द के पहला अक्षर को कैपिटल रखने के लिए अर्थात शब्द को बड़ा रखने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं ।
Ex - Ram Balak
tOGGLE cASE - इस ऑप्शन का प्रयोग टेक्स्ट के पहले अच्छा रुको छोटा रखता है अर्थात स्माल लेटर में होता है और बाकी सभी कैपिटल लेटर अर्थात बड़े शब्दों में होते हैं । Ex - rAM bALAK
clear all formatting
- इसमे सभी फोर्मेटिंग को क्लेयर करने के लिए करते है आगे आपने कोई टेक्स्ट लिखा उसमे आपने बहुत से फॉन्ट लगाया (जैसे टेक्स्ट को bold italic underline color change )और उस फॉन्ट को डिलीट करने है तो क्लेयर फॉर्मैट का ऑप्शन चुनते है |
- select text matter
- and click clear all formatting
bullets - bullets का प्रयोग हम किसी important point को बिन्दु करने के लिए करते है | जैसा की ऊपर आप देख सकते है की दो बिन्दु लगे है इन्हे ही बुलेट्स कहते है |
numbering - इसका प्रयोग हम multiple option बनाने के लिए करते है | जैसे आपने देखा होगा की multiple वाले question होते है अर्थात एक question लिखा होगा और उसके विकल्प दिए होते है , तो इन्ही विकल्पों को लिखने के लिए नम्बरिंग का प्रयोग करते है |
use of grow font (grow font का प्रयोग )
grow font का प्रयोग किसी भी टेक्स्ट को बड़ा करने के लिये किया जाता है इस ऑप्शन से आप अपने टेक्स्ट को जितना चाहे उतना बड़ा कर सकते है |
USE OF SHRINK FONT (SHRINK FONT का प्रयोग )
इस टूल का प्रयोग किसी भी टेक्स्ट को छोटा करने के लिया किया जाता है जब आप कंप्युटर स्क्रीन पर कुछ टेक्स्ट लिखते है उसको छोटा करने के लिए shrink font का प्रयोग करते है |
USE INCREASE INDENT
INCREASE INDENT का प्रयोग समानतया टेक्स्ट या पैराग्राफ को right hand side (दाये तरफ ) की ओर ले जाता है मतलब की आप किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को दाए तरफ ले जाने के लिए इस टूल का प्रयोग किया जाता है |
USE DECREASE INDENT
इस टूल का प्रयोग टेक्स्ट या पैराग्राफ को left hand side (बाये तरफ ) की ओर ले जाता है |मलबब की आप किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को बाय तरफ ले जाने के लिए किया जाता है |
USE OF START A LIST
START A LIST का प्रयोग किसी टेक्स्ट या पैराग्राफ को points by points लिखने के लिए किया जाता है | ये किसी टेक्स्ट important points लिखना होता है तो इस टूल का प्रयोग किया जाता है |
LINE SPACING
नाम से ही साफ है की किसी पैराग्राफ या दो लाइन के बीच कितना space रखना चाहते है वो इसी टूल से होता है |
USE OF ALIGN TEXT LEFT
ALIGN TEXT का प्रयोग किसी टेक्स्ट या पैराग्राफ को left hand side (बाये तरफ ) की ओर ले जाता है मतलब की आप किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को बाये तरफ ले जाने के लिए इस टूल का प्रयोग किया जाता है | इसकी SHORT CUT KEY CTRL+L |
USE OF CENTER
CENTER ऑप्शन का प्रयोग किसी टेक्स्ट या पैराग्राफ को पेज के बीच मे लाना हो तो इस टूल का प्रयोग करते है | इसका प्रयोग ज्यादातर heading लिखने के लिय किया जाता है | SHORT CUT KEY CTRL+E |
ALIGN TEXT RIGHT
किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को पेज के right hand side (दाये तरफ )लिखने के लिए align text right का प्रयोग किया जाता है | मतलब की आप किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को दाए तरफ लिखने के लिए इस टूल का प्रयोग किया जाता है |
USE OF JUSTIFIED
किसी भी पैराग्राफ की लाइन को बराबर रखना हो तो इस टूल का प्रयोग करते है | मतलब की आपने एक पैराग्राफ या कुछ लाइन लिखी उसमे कुछ लाइन आगे होंगी तो कुछ पीछे ऐसे मे सभी लाइन को बराबर रखने के लाइन इस टूल का प्रयोग किया जाता है |
SHADING - इस ऑप्शन की सहायता से लिखे हुए text के पीछे का कलर अर्थात बैकग्राउंड कलर को चेंज करने के लिए करते है इसका प्रयोग किसी विशेष टेक्स्ट को दिखाने के लिए करते है |
BORDER - इस ऑप्शन से पेज मे लिखे टेक्स्ट को किसी भी प्रकार का बॉर्डर दे सकते है | इसमे बहुत से ऑप्शन होते है जिन्हे आसानी से प्रयोग कर सकते है अपने पेज मे बॉर्डर लगाकर | जैसे - top bottom , left bottom , right bottom , all border , outside border , inside border etc .
style
HOW TO INSERT PICTURE IN WORDPAD (word Pad मे पिक्चर कैसे लगाते है )
⦁ पिक्चर ऑप्शन पर क्लिक करे
⦁ उसके बाद जो फोटो सेट करना है उसका फाइल नेम लिखे फाइल नाम का मतलब है जिस नाम से फोटो को सेव किया है वो नाम लिखे
⦁ उसके बाद open ऑप्शन पर क्लिक करे
फोटो आपके स्क्रीन पर सेट हो गए होगी |
HOW TO USE PAINT DRAWING IN WORDPAD (WORDPAD मे paint के पिक्चर कैसे लगाते है )
word Pad मे paint द्वारा बनाई गई ड्रॉइंग को word Pad मे प्रयोग कैसे करते है |
⦁ PAINT DRAWING OPTION पर क्लिक करे
⦁ जब paint ड्रॉइंग पर क्लिक करेंगे तो PAINT APPLICATION OPEN हो जाएगा |
⦁ इसके बाद आप paint मे जो भी चित्र बनाएंगे वो word Pad मे सेट हो जाएगा
इस प्रकार हम word Pad मे paint के ऑप्शन से paint द्वारा बनाई गई सभी इमेज word Pad के पेज पर सेट कर सकते है |
HOW TO SET DATE AND TIME IN WORD PAD (WORDPAD मे तारीख व समय कैसे लगते है )
⦁ WORDPAD मे date and time का ऑप्शन होता है
⦁ उसमे क्लिक करके अपने पेज पर टाइम सेट कर सकते है |
HOW TO USE INSERT OBJECT IN WORDPAD (WORDPAD मे और OBJECT कैसे लगाय )
⦁ insert object पर क्लिक करो
⦁ फिर आपके सामने diolog बॉक्स ओपेन होगा
⦁ लिखा होगा वो सभी word Pad के पेज मे आकर छप जाएगा |
USE OF FIND OPTION (FIND OPTION का क्या प्रयोग है )
find ऑप्शन की सहायता से आप अपने पेज पर लिखे हुए शब्दो को सर्च कर सकते है | इस ऑप्शन का प्रयोग तब होता जब कोई शब्द गलत हो गया हो | जैसे - अपने एक शब्द लिखा (रामजी ) यह शब्द अपने बहुत ज्यादा बार लिखा है लेकिन आपको देखना है की कहा कहा रामजी लिखा है तो find ऑप्शन की सहायता से कर सकते है ।
USE OF REPLACE OPTION
इस ऑप्शन की सहायता से किसी पेज पर लिखे गलत शब्द को replace (उसके स्थान पर ) करने के लिए किया जाता है | अपने एक शब्द लिखा (रामजी ) आपको इसके जगह पर दूसरा शब्द लिखना है लेकिन आपको पता नहीं है की पेज पर रामजी कहा पर लिखा है तो आप रिप्लेस ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते है |
HOW TO USE REPLACE OPTION
⦁ REPLACE OPTION पर क्लिक करे
⦁ आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा
⦁ WHAT FIND के स्थान पर वो शब्द लिखे जो पहले से गलत लिख दिया था | जैसे आपने रामजी गलत लिखा है तो वह what find मे लिखेंगे
⦁ WHAT FIND के नीचे REPLACE WITH ME वो शब्द लिखे जो सही हो |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
any doubt . asking me