सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

notepad tutorial IN HINDI : WHAT IS NOTEPAD IN COMPUTER : NOTEPAD कैसे चलाते है ; notepad kaise chalate hai . how can i learn notepad with PDF .



basic computer course


NOTEPAD-

NOTEPAD क्या है ? 

आज हम सीखेंगे की NOTEPAD का प्रयोग किस प्रकार करते है इस लेख मे NOTEPAD के सभी टूल्स को 

 विस्तार से सांझाया गया है आपको इस लेख मे बहुत ही आसान भाषा मे सिखाएंगे की NOTEPAD का प्रयोग कैसे

 करते है | आइए जानते है - 

सबसे पहले NOTEPAD को ओपन करने के लिये कंप्युटर स्क्रीन के बाय तरफ सर्च बॉक्स होगा उसमे नोटपैड

 लिखे और उसे ओपन कर ले | ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का दिखाई देखा जैसे नीचे इमेज है |







नोटपैड में सबसे प्रमुख ऑप्शन आते हैं file , edit, format ,view ,help यह प्रमुख ऑप्शन नोटपैड में उपलब्ध 

होते हैं जो आपके स्क्रीन के कोने मे होते है | तो आइए जानते हैं इन्हीं ऑप्शन ओं को विस्तार पूर्वक 

सबसे पहले फाइल ऑप्शन में अगर आप क्लिक करेंगे तो उसमें आपका एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा उस

 डायलॉग बॉक्स में कई ऑप्शन होते हैं जैसे न्यू ,न्यू विंडो, ओपन, सेव as, पेज सेटअप, प्रिंट और एग्जिट इन्हें

 ऑप्शन के बारे में सबसे पहले जानकारी लेंगे तो चलिए जानते हैं की कैसे इन ऑप्शन ओं का प्रयोग किया जाता है । 

New न्यू ऑप्शन की सहायता से आप अपने नोटपैड में नया पेज ओपन कर सकते हैं | short cut key CTRL+N .

New window न्यू विंडो की सहायता से आप नोटपैड मैं एक और नोटपैड ओपन हो जाता है न्यू विंडो का 

इस्तेमाल ज्यादातर एक से अधिक कार्य करने के लिए किया जाता है मतलब की जब आपको notepad मे

 multiple काम करना होता है तो न्यू विंडो का प्रयोग करते है | short cut key ctrl+shift+n

Open ओपन की सहायता से आप नोटपैड में सेव की गई फाइलों को ओपन करने के लिए ओपन ऑप्शन का

 प्रयोग किया जाता है अगर आपने कोई फाइल नोटपैड में पहले से सेव की होगी तो आप सबसे पहले ओपन

 ऑप्शन पर क्लिक करें ओपन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फाइल नेम लिखे फाइल नेम लिखने के बाद

 ओपन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप की वही पुरानी फाइल जो आपने सेव की होगी वही फाइल ओपन हो

 जाएगी .short cut key ctrl+o 

Save short cut key ctrl+s ,सेब ऑप्शन का प्रयोग notepad में किसी भी प्रकार की फाइलों को सेव करने के

 लिए सेव ऑप्शन का प्रयोग किए जाता है अगर आपने कोई फाइल notepad में सेव करना हो तो

1.  आप सेव ऑप्शन पर क्लिप करें 

2. क्लिक  करने के बाद आप वहां पर फाइल नेम लिखें

3.  और सेव ऑप्शन पर क्लिक करें 

4. notepad की फाइल आप सेव हो चुकी होगी

Save as save as की सहायता से हम पुरानी save  की हुई फाइलों को किसी दूसरे नाम से सेव करने के लिए

 save as ऑप्शन का प्रयोग करते हैं जैसे की आपने कोई फाइल मैं डाटा मैनेजमेंट के बारे में लिखा और और 

उसे सेव  कर दिया लेकिन जब हमें उसी फाइल को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो तो save as ऑप्शन का

 प्रयोग करते हैं short cut key ctrl+shift+s  | 

Page set पेज सेटअप ऑप्शन की सहायता से हम अपने notepad पर जो पेज ओपन हो गय या आप जिस पेज

 पर लिख रहे हो उस पेज को छोटा, बड़ा ,चौड़ा किसी भी प्रकार के आकृति देना होता है तो हम page set 

का ऑप्शन चयन करते हैं|

Print प्रिंटर ऑप्शन की सहायता से हम notepad में उपस्थित पेज को प्रिंट करते हैं अर्थात कि हम जो

 notepad में लिखते हैं उसको आउटपुट के रूप में हम प्रिंटर कि सहायता से जो भी डाटा हम notepad 

में लिखते हैं उसे हम प्रिंट से प्राप्त कर सकते हैं . short cut key ctrl+p  

Exit एग्जिट ऑप्शन की सहायता से हम पेज से बाहर हो जाते हैं मतलब की जो भी आपने notepad की page

 पर लिखा होगा उस से हम बाहर आ जाते हैं . 

Edit एडिट ऑप्शन पर यदि क्लिक करेंगे तो उसमें एक आपको डायलोकbox open हो जाएगा जिसमें 

आपको पेस्ट, डिलीट कॉपी, और भी कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे आगे जानते हैं इन ऑप्शन का प्रयोग

 कैसे करते हैं |


UNDO इस ऑप्शन से हम notepad में लिखें हुए text को पुन्हॉ अवस्था में लााने के लिए किया जाता है । short cut key ctrl+z .

 Cut notepad में लिखा हुआ टेक्स्ट को delete  करने के लिए किया जाता है. short cut key ctrl+x

Copy notepad में लिखा हुआ टेक्स्ट को copy करने क लिए किया जाता है | short cut key ctrl+c . 

Paste इस ऑप्स्शन कि सहायता से कॉपी किया गया text को चिपकाने (paste) करने के लिए paste ऑप्शन को प्रयोग करते हैं|  short cut key ctrl+v .

Search with bing इस ऑप्शन की सहायता से हम  ऑनलाइन जानकारी लेते है इसका करने के लिए  जिस

 टेक्स्ट के बारे में जानकारी लेना हो उसे सलेक्टट करते है उसके बाद search with bing विकल्प चयन करते हैं| 

 short cut key ctrl+E

Find इस ऑप्शन की सहायता से नॉट पेड पर लिखें हुआ टेक्स्ट या शब्द को find(प्राप्त ) करने के लिए find

 ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है | जैसे आपने अपने टेक्स्ट मे रामजी भगवान है इस टेक्स्ट मे आपको भगवान सर्च

 करना है तो आप फाइन्ड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और जिस शब्द को सर्च करना है उसे टाइप करे और फाइन्ड 

पर क्लिक करे  | short cut key ctrl+F . 

replace इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने पेज मे लिखे हुआ शब्द के स्थान पर कोई दूसरा शब्द ,टेक्स्ट

 लिखना होता है तो इसका प्रयोग करते है जैसे आपने कोई टेक्स्ट लिखा और वो टेक्सट बहुत जगह लिखा है और

 उन सब मे आपको परिवर्तन करना है तो रिप्लेस ऑप्शन पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद find what के

 ऑप्शन मे वो लिखे जो शब्द सर्च करना है अपने टेक्स्ट मे replace with के जगह पर वो लिखा जो उस टेक्स्ट के

 स्थान पर लिखना चाहते है | ex के लिए मुझे अपने टेक्स्ट मे रामजी को खोजना है और उसके स्थान पर भगवान

 लिखना है तो फाइन्ड ह्वट मे  रामजी और replace with मे भगवान लिखना होगा | इसमे replace all का ऑप्शन से

 पूरे टेक्स्ट मे जिसे बदलना हो तो रिप्लेस का use करेंगे ।  short cut key ctrl+H . 

Format जब आप फॉर्मेट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसमें font का ऑप्शन आएगा font का ऑप्शन पर

 क्लिक करने के बाद उसमें काफी सारे लिखने की स्टाइल आ जाएंगे इसमै font साइज, font styl आप लिखने

 वाले टेक्स्ट को किसी भी  टाइप में लिख सकते हैं आपको क्या करना है कि font को चयन करे और ओके ऑप्शन

 पर क्लिक करें वह स्टाइल आपके पेज पर लागू हो जाएगा ।

VIEW इस ऑप्शन की सहायता से हम नोटपैड के पेज को जूम इन जूम आउट मतलब की पेज को अंदर और

 बाहर की तरफ कर सकते हैं |

NOTE- अगर आपको समझ न समझ आया  हो तो आप विडिओ देख कर जानकारी ले सकते है | 

CONCLUSION - मैं आशा करता हूं कि यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपको इस लेख में कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे RAMJI18113.BLOGSPOT.COM




टिप्पणियाँ

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...