सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

5 computer tips and tricks || कंप्युटर टिप्स एण्ड ट्रिक्स

 1 - desktop के स्क्रीन मे उपस्थित icons को छोटा , बड़ा कैसे करते है ?

  • step 1 - सबसे पहले डेस्कटॉप मे माउस की left click करे 
  • step 2 - view ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • step 3 - view ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद  large  icons, middle icons , small icons का विकल्प चयन करते है |

2 - desktop के स्क्रीन से icons किस तरह गायब कर सकते है ?

  • step 1 - सबसे पहले डेस्कटॉप मे माउस की left click करे 
  • step 2 -  view ऑप्शन पर क्लिक करे
  • step 3 - show desktop icons पर क्लिक करे 
  • step 4 - आप देखेंगे की आपके डेस्कटॉप के सभी सॉफ्टवेयर गायब हो जाएंगे 
ऐसा करके आप अपने दोस्तों को जादू दिख सकते है -

  • पुनः वापस सॉफ्टवेयर लाने के लिए माउस का left click करे 
  •  view ऑप्शन पर क्लिक करे
  • step 3 - show desktop icons पर क्लिक करे 

  • step 4 - आप देखेंगे की आपके डेस्कटॉप के सभी सॉफ्टवेयर आ जाएंगे 
3- अगर आपके डेस्कटॉप मे सभी सॉफ्टवेयर इधर उधर फैले है तो उन्हे एक ही क्लिक मे arrange कैसे करे ?
  • step 1 - सबसे पहले डेस्कटॉप मे माउस की left click करे 
  • step 2 -  view ऑप्शन पर क्लिक करे
  • step 3 - auto arrange icons पर क्लिक करे जिससे की आपके डेस्कटॉप के सॉफ्टवेयर सभी अरैन्ज हो जाएंगे वो भी एक ही क्लिक मे |

डेस्कटॉप का बैकग्राउंड कलर कैसे चेंज करते है ?

  • step 1 - सबसे पहले डेस्कटॉप मे माउस की left click करे 
  • step 2 -  personalized  ऑप्शन पर क्लिक करे
  • step 3 - कोई भी बैकग्राउंड कलर choose करे 
अगर कोई आपको अपनी फोटो लगाना हो तो 
  • बैकग्राउंड के ऑप्शन मे ही browse का ऑप्शन दिया होता है वह पर क्लिक करके अपने कंप्युटर से फोटो सिलेक्ट करते है और ok करते है । 
  • आपके डेस्कटॉप मे आपकी फोटो सेट हो जाएगा |

अगर आप चाहते है की डेस्कटॉप की फोटो हर मिनट बदले तो उसके लिए 


  • step 1 - सबसे पहले डेस्कटॉप मे माउस की left click करे 
  • step 2 -  personalized  ऑप्शन पर क्लिक करे
  • step 3 - बैकग्राउंड setting ओपन हो जाएगा उसके बाद जहा बैकग्राउंड लिखा है वहा पर slide show ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • step 4 - change picture every के ऑप्शन से टाइम सेट कर ले की कितने समय के अंतराल मे फोटो बदले सेट करने के बाद 
  • step 5 - choose a fit के ऑप्शन से डेस्कटॉप मे कितनी साइज़ मे फोटो को डिस्प्ले करना है उसे सेट कर लेते है इसके ऑप्शन मे है fit ,stretch ,tile ,center ,span इत्यादि ऑप्शन होते है इन ऑप्शन से अपनी फोटो को किस साइज़ मे डेस्कटॉप मे लगाना है वो यहा से सेट कर सकते है |







टिप्पणियाँ

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...