सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

powerpoint

 Power Point 

hello dosto , हमने पावर पॉइंट मे home menu और insert menu , file menu ये पहले के लेख मे हो चुके है नीचे लिंक पर क्लिक करे 


आज के लेख मे जानंगे पावर पॉइंट के डिजाइन मेनू के बारे मे तो चलिए स्टार्ट करते है 

पावर पॉइंट मे डेजाइन design का प्रयोग किस तरह से कर सकते है 
डिजाइन मे तो बहुत से टेम्पलेट पहले से बनी बनाई होती है उन्हे उपयोग करना हो तो आप आसानी से डिजाइन ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते है लेकिन आपको अपने अनुसार बनान है तो कैसे बनाते है -
अपने टेम्पलेट बनाना हो तो सबसे होम मेनू मे बहुत से ऐसे ऑप्शन होते है जिससे की आप अपने डिजाइन का उपयोग कर सकते है , होम मेनू के सभी ऑप्शन के बारे मे पहले के लेख मे ही बता दिया गया है अगर आपने उसे नहीं पढ़ तो नीचे लिंक पर क्लिक करके पहले उसका अध्यानन कर ले । 

learn home menu in power point


समांतया डिजाइन आप अपने स्लाईड मे लगाकर अपने प्रेज़न्टैशन को एक अच्छा लुक दे सकते है जिससे आपका प्रेज़न्टैशन एक अच्छी और प्रभावित हो अगर आपने डिजाइन लगाकर अपने प्रेज़न्टैशन को किसी दूसरे सामने रखते हो तो एक अलग ही इमेज बनती है इसलिए डिजाइन का प्रयोग करके अपने स्लाईड के स्टाइल को चेंज कर लेना चाहिए |
डिजाइन के मेनू मे एक ऑप्शन है format background - इसकी सहायता से हम अपने स्लाईड मे कलर ,बैकग्राउंड कलर को adjust करते है जिससे की हमारा प्रेज़न्टैशन अच्छा दिखे |
जब आप फॉर्मैट बैकग्राउंड ऑप्शन मे क्लिक करेंगे तो बहुत से ऑप्शन मिलेंगे कुछ ऑप्शन नीचे दिए गए है 
solid fill . pattern fill , hide background graphic , gradient fill , picture or text 

solid fill color - इसमे स्लाईड मे कलर को dark ( गहरे रंग मे ) कलर मे भरने के लिए किया जाता है |
pattern fill - इससे स्लाईड मे pattern की तरह स्लाईड मे background लगा सकते है |
hide background -  इसमे स्लाईड मे जो background कलर होता है वो छिप जाता है | 
transparency - इसमे आपके स्लाईड पारदर्शी हो जाता है अर्थात आपने जो भी स्लाईड मे बनाया होगा हो हल्का हल्का दिखेगा | 

slide size - स्लाईड का आकार छोटा बड़ा vertical , horizontal और भी किसी ratio के अनुसार मैनेज कर सकते है | जब स्लाईड साइज़ मे क्लिक करेंगे तो  तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे 1 vertical , horizontal and custom size .
custom size मे क्लिक करके हम अपने अनुसार स्लाईड का साइज़ रख सकते है |



transition menu 

इसमे अलग अलग प्रकार के ट्रैन्ज़िशन उपस्थित होते है | ट्रैन्ज़िशन का प्रयोग अलग अलग प्रकार के आकार आक्राति और कुछ क्रिएटिव बनाने के लिए ट्रैन्ज़िशन का प्रयोग करते है | इसमे कुछ ट्रैन्ज़िशन नीच दिए गए है 
fade , push,  fracture , prestige , clock , ripple , blind , flip , greater , etc बहुत से ट्रैन्ज़िशन हैजिसे  आप अपने से चेक कर सकते है | 

effect option - इस ऑप्शन से हम अपने स्लाईड को ऊपर से नीचे , नीचे से ऊपर , दाए से बाय , बाय से दाए की तरफ करके कई प्रकार से इफेक्ट लगाते है |
sound - जो इफेक्ट हमने अपनी स्लाईड मे लगाया है उसमे इफेक्ट के चलते टाइम साउन्ड हो या ना हो उसे यहा से कंट्रोल करते है अगर आप चाहते है की इफेक्ट के चलते टाइम साउन्ड हो तो साउन्ड ऑप्शन मे क्लिक करके बहुत से साउन्ड के आवाज पहले से ही दि जाती है जिन्हे आसानी से अपने प्रेज़न्टैशन मे प्रयोग कर सकते है |

duration - इसमे हम अपनी स्लाईड मे इफेक्ट को कितने देर तक चलाना है वो यहा से टाइम सेट कर देते है | और इफेक्ट उतने देर ही चलेगा  ठीक duration के नीचे apply to all पर क्लिक करेंगे तो जीतने भी इफेक्ट उस स्लाईड मे लगाया होगा वो सभी स्लाईड मे अप्लाइ हो जाएगा |

animation menu 


 इस मेनू मे भी स्लाईड मे उपस्थित डेटा मे जो भी हो उसमे एनिमेशन लगते है एनिमेशन लगाने से कई तरह की क्रीऐटिवटी आ जाती है जिससे प्रेज़न्टैशन और भी ज्यादा ईफेक्टिव बनता है |

add animation - इसमे बहुत से एनिमेशन होते है जिससे की हम अपने प्रेज़न्टैशन मे एनिमेशन लगाकर attractive बनाया जाता है |
animation pane - इस ऑप्शन से अलग अलग प्रयोग किए गया एनिमेशन को एक साथ स्लाईड मे दिखने के लिए एनिमेशन पाने का प्रयोग करते है |
animation painter - यह फॉर्मैट पेंटर की तरह ही कार्य करता है अर्थात किसी टेक्स्ट मे लगाए गए फॉन्ट ( स्टाइल,bold ,italic ) इन सभी फॉन्ट को एक टेक्स्ट से छापकर दूसरे टेक्स्ट मे वही same फोंट लगाता है |
  • सबसे पहले कोई टेक्स्ट लिखे 
  • उस टेक्स्ट को सिलेक्ट करके उसमे bold ,italic , underline ,color change ये सभी फॉन्ट लगा ले 
  • इसके बाद एक और नीचे कुछ टेक्स्ट लिखे 
  • अब जो पहले वाला टेक्स्ट लिखा था उसे सिलेक्ट करे और animation पैनटेर के ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • इसके बाद जो दूसरा टेक्स्ट लिखा था उस माउस की क्लिक करे 
  • आप देखेंगे की जो फॉन्ट स्टाइल पहले वाले टेक्स्ट की थी वह दूसरे वाले टेक्स्ट मे भी ा गया है |

slide show 


इस मेनू मे स्लाईड को किस तरह से दिख सकता है जो हमने प्रेज़न्टैशन बनाते है अब स्लाईड को देखने का काम आता है की कोई भी अब समस्या तो नहीं रह गई है यह पर स्लाईड को शो किया जाता है |
इसमे कुछ महत्वपूर्ण ऑप्शन के बारे मे जान लेते है |

from beginning - यह पर क्लिक करके आप अपने स्लाईड मे जो कुछ भी तैयार करके बनाया होगा वो यह पर दिख जाएगा | इसमे प्रारंभ से स्लाईड दिखेंगी |

present online  - यहा पर आप अपने स्लाईड को अनलाइन प्रेज़न्टैशन बनाकर देखा सकते है |
  • सबसे पहले present online option मे क्लिक करे 
  • उसके बाद connect ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • connect हो जाने के बाद एक लिंक मिलेगा 
  • उस लिंक को जिसको भी शेयर करते है वो आपका प्रेज़न्टैशन घर से देख सकता है |
custom slide show  इस ऑप्शन से हम एक कस्टम स्लाईड को दिखा सकते है | इसका  प्रयोग तब करते है जब बहुत से  स्लाईड मे कुछ ही स्लाईड को दिखाना होता है जिन्हे दिखाना होता है उन्हे सिलेक्ट कर लेते है |
  • सबसे पहले अपने बहुत से स्लाईड तैयार कर ले 
  • custom slide show ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • new ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • इसके बाद आपके सामने वही स्लाईड नेम ा जीएगा जो आपने बनाया होगा उसमे से जो भी स्लाईड को देखना चाहते है उन्हे सेलक्त कर ले 
  • add ऑप्शन पर क्लिक करे  ok पर क्लिक 
  • show ऑप्शन पर क्लिक करे आपके सामने वही स्लाईड उपस्थित होगी जो आपने सिलेक्ट किया 

from current स्लाईड - इस ऑप्शन की सह्यता से आप अपने वर्तमान से ही अपने प्रेज़न्टैशन को आगे दिखा सकते है इसे बार बार पहली स्लाईड से प्रारंभ नहीं करना होगा |

hide slide - अगर आप अपने स्लाईड को छुपना चाहते है तो हाइड स्लाइड के ऑप्शन से कर सकते है | 
रिकार्ड स्लाईड शो - अगर आप अपने स्लाईड मे जो कुछ भी दिखाया जा रहा है उसे रिकार्ड करना चाहते है तो रिकार्ड स्लाईड शो ऑप्शन का चयन करते है |

set up slide show - इस ऑप्शन की सह्यता से आप अपने प्रेज़न्टैशन को किस प्रकार दिखाना चाहते है जैसे की आप अपने प्रेज़न्टैशन को full screen  , without graphic , without sound या  video ये सभी सेटिंग यह पर कर सकते है | 


conclusion - तो दोस्तों हमने यह जाना की पावर पॉइंट मे एनिमेशन इफेक्ट ट्रैन्ज़िशन कैसे लगते है क्यों लगते है ये सभी कुछ हमने जाना । अगर आपको कंप्युटर या इस लेख से कोई भी समस्या हो तो आप comment करके जरूर बताए |


टिप्पणियाँ

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...