डाटा ट्रांसमिशन लाइन
डाटा ट्रांसमिशन लाइन में डाटा को एक कंप्यूटर टर्मिनल से दूसरे कंप्यूटर टर्मिनल तक पहुंचाने का कार्य करती हैं यदि एक से चार टर्मिनल को डाटा भेजना हो तो उसे प्रत्येक टर्मिनल के अलग-अलग लाइन की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि यह एक साथ डाटा को नहीं भेजता है .
ट्रांसमिशन लाइन के प्रकार
ट्रांसमिशन संचालन लाइनों के आधार पर ट्रांसमिशन लाइन को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है
१ नैरो बैंड
नैरो बैंड लाइन की बैंडविथ बहुत कम होती है इसकी दर लगभग 300 बीपीएस तक हो सकती है डायलॉग नेटवर्किंग में नैरोबंद लाइन को प्रयोग किया जाता है .
2 वॉइस बैंड
इसका प्रयोग ध्वनि संचरण में किया जाता है इसकी गति नेहरू बैंड लाइन से अधिक होती है इसकी दर लगभग 1 एमबीपीएस तक हो सकती है .
3 ब्रांड बैंड
इस प्रकार की संचार लाइनों की छमता अन्य दोनों प्रकार की बैंड लाइन से बहुत अधिक होती है इनकी डाटा प्रसारण की दर लगभग 1gbps या उससे अधिक भी हो सकती है इसका प्रयोग तेज गति से डेटा प्रसारित करने वाले नेटवर्क के ऊपर होता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
any doubt . asking me