आज हम जानने वाले है की CPU को LED टीवी से कैसे कनेक्ट करके कंप्युटर की तरह कार्य कर सकते है ? तो दोस्तों अगर आप लोगों के पास स्मार्ट टीवी है तो आप उसमे आसानी से कंप्युटर चला सकते है चलिए जानते है कैसे ? स्मार्ट टीवी मे कंप्युटर की तरह कार्य करने के लिए या कंप्युटर की भांति प्रयोग करने के लिए पहले आप लोगों के पास CPU होना चाहिए | सबसे पहले आपको ये देखना है की आपकी स्मार्ट टीवी मे कौन सा port लगता है VGA port या HDMI port जो भी आपके टीवी और CPU मे लगता हो उसे मार्केट से खरीद ले | HDMI port VGA port जो भी आपके टीवी मे पोर्ट लगता हो वो मार्केट से खरीद ले ये पोर्ट लगभग 150 रुपए तक मिल जाएंगे | पोर्ट खरीदने के बाद एक साइड को टीवी मे कनेक्ट करे और दूसरे को CPU मे कनेक्ट करे | पोर्ट कनेक्ट करने के बाद स्मार्ट टीवी के इनपुट ऑप्शन पर जाए ये इनपुट ऑप्शन टीवी के home मे दिया होगा जहा पर wi-fi ऑप्शन होता है वही पर इनपुट का भी ऑप्शन होता है वहा से आप जिस पोर्ट मे केबल को लगाए उसमे क्लिक करे ये टीवी के रीमोट से ओके करे उसके बाद थोड़ा देर डिवाइस identify करेगा औ...
This blog is about basic computer course , you can ask any question related to computer basic course syllabus . and improve your basic computer skills . here you will also find many computer basic course related PDF .