सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Parallel and serial transmission // समांतर ट्रांसमिशन और क्रमिक ट्रांसमिशन

 parallel and serial transmission डाटा ट्रांसमिशन किसी भी माध्यम द्वारा निम्नलिखित दो रूप से किया जाता है  समांतर ट्रांसमिशन  क्रमिक ट्रांसमिशन 1 समांतर ट्रांसमिशन  समांतर मोड में डाटा ट्रांसमिशन के लिए बिट्टू को एक साथ भेजने के लिए तारों का उपयोग किया जाता है अर्थात किसी प्रकार के डाटा को जब भेजा जाता है तो पहले उस डाटा को बिट के रूप में पूरा स्टोर कर लेते हैं उसके प्रत्येक एंड बीट का अपना एक वर्ड होता है तथा सभी बिट एक साथ तारों से प्रेषित हो जाते हैं प्रेषित का अर्थ है भेज दिए जाते हैं इसका मुख्य लाभ इसकी गति है किंतु समांतर ट्रांसमिशन की लागत क्रमिक ट्रांसमिशन की तुलना से अधिक होती है इस ट्रांसमिशन मोड का उपयोग अधिक डाटा संचारित करने के लिए किया जाता है इसमें बहुत सारी केबल होती हैं जिससे कि ये काफी महंगा पड़ जाता है . समांतर ट्रांसमिशन 2 क्रमिक ट्रांसमिशन  बाइनरी डाटा कि प्रत्येक बट एक दूसरे का अनुसरण करते हुए एक सितार के माध्यम से भेजी जाती हैं अतः क्रमिक ट्रांसमिशन में केवल एक तार की आवश्यकता होती है और इसमें डाटा को भेजने के लिए एक एक फाइल को भेजना होता ...

Data transmission line || डाटा ट्रांसमिशन लाइन

 डाटा ट्रांसमिशन लाइन  डाटा ट्रांसमिशन लाइन में डाटा को एक कंप्यूटर टर्मिनल से दूसरे कंप्यूटर टर्मिनल तक पहुंचाने का कार्य करती हैं यदि एक से चार टर्मिनल को डाटा भेजना हो तो उसे प्रत्येक टर्मिनल के अलग-अलग लाइन की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि यह एक साथ डाटा को नहीं भेजता है . ट्रांसमिशन लाइन के प्रकार ट्रांसमिशन संचालन लाइनों के आधार पर ट्रांसमिशन लाइन को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है १ नैरो बैंड  नैरो बैंड लाइन की बैंडविथ बहुत कम होती है इसकी दर लगभग 300 बीपीएस तक हो सकती है डायलॉग नेटवर्किंग में नैरोबंद लाइन को प्रयोग किया जाता है . 2 वॉइस बैंड  इसका प्रयोग ध्वनि संचरण में किया जाता है इसकी गति नेहरू बैंड लाइन से अधिक होती है इसकी दर लगभग 1 एमबीपीएस तक हो सकती है . 3 ब्रांड बैंड  इस प्रकार की संचार लाइनों की छमता अन्य दोनों प्रकार की बैंड लाइन से बहुत अधिक होती है इनकी डाटा प्रसारण की दर लगभग 1gbps या उससे अधिक भी हो सकती है इसका प्रयोग तेज गति से डेटा प्रसारित करने वाले नेटवर्क के ऊपर होता है

Data transmition speed // डाटा ट्रांसमिशन गति

 डाटा ट्रांसमिशन गति किसी कम्युनिकेशन लाइन द्वारा कितना डाटा संचारित हो सकता है यह उसकी बैंड विथ पर निर्भर करती है डाटा ट्रांसमिशन गति को कम्युनिकेशन दर से भी दर्शाया जाता है डाटा ट्रांसफर दर को बिट प्रति सेकंड से मापा जाता है कम्युनिकेशन दरों को बांड नामक इकाई से भी मापते हैं एक बूंद एक बिट प्रति सेकंड को प्रदर्शित करता है .

Multiplexing in hindi // what is multiplexing and its type // मलतिपलेक्सीनग क्या है उसके प्रकार \\ demultiplexing

  मल्टीप्लेक्सिंग तकनीक का वर्णन कीजिए ? definition  कई ट्रांसमीटर के माध्यम द्वारा प्रसारित किए गए डाटा को एक साथ एक संचालन में जोड़े जाने वाली क्रिया को मल्टीप्लेक्सिंग कहते हैं यह प्रक्रिया तीन प्रकार की होती है . मल्टीप्लेक्स इन का अर्थ होता है के किसी भी प्रकार के डाटा को एकत्र करके उसे एक साथ संचार लाइन में भेज दिया जाता है अर्थात इन केबलों में मल्टी कार्य करने के लिए प्रयोग करते हैं | 1  स्पेस डिविजन मल्टीप्लेक्सिंग SDM  space division multiplexing इस प्रकार की तकनीक में अनेक संचार लाइनों का एक समूह बनाकर उसे एक संचार लाइन में बदल दिया जाता है जिसमें मुख्य लाइन कहते हैं टेलीफोन लाइन इसी प्रकार की मल्टीप्लेक्सिंग तकनीक का उदाहरण है . 2 Frequency Division multiplexing फ्रिकवेंसी डिविजन मल्टीप्लेक्सिंग इस तकनीक में संचालन को उसकी कुल तीव्रता अथवा बैंडविथ के आधार पर निर्धारित किया जाता है |केबल , टीवी आदि इसी प्रकार का उदाहरण है | 3 टाइम डिविजन मल्टीप्लेक्सिंग TDM  time division multiplexing  इस तकनीक में संचार लाइन को समय के आधार पर विभिन्न ट्रांसमीटर क...

इंटरनेट से संबंधित जानकारी || internet, browser ,E-mail, archi, usenet ,webserver, URL, Ecommerce , Gopher ,web portal, website, domain name ,client ,cambridge ring

  आज जानेंगे इंटरनेट के बहुत ही महत्वपूर्ण शब्दावली  Browser - यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो क्लाइंट मशीन से रिक्वेस्ट लेकर सरवर को भेजता है एवं शुरुआत द्वारा प्राप्त रिस्पांस को वापस क्लाइंट मशीन को दे देता है इस प्रकार एक वेब ब्राउज़र सरवर एवं क्लाइंट के बीच इंटरफ़ेस का कार्य करता है सर्वप्रथम इंटरनेट से जुड़ने के बाद वेब ब्राउज़र को प्रारंभ किया जाता है एवं वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार पर यू आर एल टाइप किया जाता है इस यूआरएल को वेब ब्राउज़र रिक्वेस्ट के रूप में सर्वर को दे देता है एवं सरवर से प्राप्त रिस्पांस को वापस वेब ब्राउज़र के सहायता से क्लाइंट को प्राप्त कर आता है कुछ प्रमुख वेब ब्राउज़र निम्नलिखित हैं इंटरनेट एक्सप्लोरर मोज़िला फायरफॉक्स ओपेरा मिनी गूगल क्रोम नेटस्कैप नेविगेटर etc . WWW इसका पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब है इसके माध्यम से इंटरनेट के किसी भी सरोवर में संग्रहित सूचना को प्राप्त किया तथा देखा जाता है इसका विकास सन 1989 में स्विट्जरलैंड के भौतिकी लाइव में किया गया था सन 1993 के अंतर्गत डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू को एक सॉफ्टवेयर के रूप में बाजार में निकाला गया...

Computer network and its component || Gate Way, IP Address ,Server, medium, workstation , hub , router ,

 Computer network - दो या दो से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम से जुड़े हो और आपस में सूचना का आदान प्रदान करने में सक्षम हो तो उसे कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं अर्थात जब दो कंप्यूटर या उससे अधिक कंप्यूटर आपस में जुड़े हो अर्थात केबल कनेक्शन यह वायरलेस कनेक्शन द्वारा आपस में जुड़े हो और किसी भी प्रकार के डाटा यह सूचना डेटा यह सूचना में फोटो हो सकती है गाने और सकते हैं ईमेल हो सकती हैं इस सभी प्रकार के जो डाटा होता है इसको आदान प्रदान करने में सक्षम होते हैं या आदान-प्रदान कर सकते हैं इसे हम कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं । कंप्यूटर नेटवर्क एक ऐसी डाटा संचरण व्यवस्था है जो सामान अथवा विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर तथा उनसे जुड़े उपकरणों युक्तियों को आपस में किसी न किसी संचार माध्यम अर्थात केबल की सहायता से इस प्रकार जोड़ती है कि वह एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर सकें तथा किसी भी प्रकार के डाटा इस डाटा में चित्र आवाज लेख चलचित्र इत्यादि हो सकते हैं इस प्रकार के डाटा का आदान प्रदान कर सकें । आईपी ऐड्रेस IP Address - नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर नेटवर्क पर स्थित प्रत्येक कंप्यूटर को एक ऐसा एड्रेस प्रदान करता ...

सर्वर क्या है ? server kya hai \\ server //सर्वर // what is server in computer |

SERVER  server  server क्या है ? 1. यह वह मशीन है जिसमे संग्रहीत डाटा सूचना को वेब पेज के रूप मे क्लाइंट कंप्युटर पर देख सकते है अलग अलग वेब सर्वर का एक unique IP Address  तथा नेम होता है जिसके द्वारा सेरवीर को एक्सेस किया जाता है जैसे - ईमेल सर्वर और भी नीचे इसके प्रकार दिए गए है | सरोवर का अर्थ है सेवा प्रदाता कंप्यूटर नेटवर्क की ऐसी मशीन जो अन्य मशीनों को सेवा प्रदान करते हैं सरवर कहलाते हैं यहां पर क्लाइंट का अर्थ है सेवा प्राप्त करने वाला कंप्यूटर नेटवर्क की ऐसी मशीन जो सरोवर मशीनों से सेवाएं प्राप्त करते हैं क्लाइंट कहलाते हैं कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से किसी एक मशीन में स्टोर डाटा तथा भौतिक संसाधनों जैसे सीडी ड्राइव हार्ड ड्राइव आदि का अन्य कंप्यूटर द्वारा उपयोग client-server व्यवस्था कहलाते हैं .  2.   सर्वर एक तरह का प्रग्राम होते है जो हमे सभी तरह की जानकारिया प्रदान करती है | जैसे की आप गूगल मे कोई भी डेटा सर्च किया तो वह डेटा सर्वर मे होते है तो आपको रिजल्ट मिल जाएगा अर्थात सर्वर एक तरह का storage डिवाइस की तरह कार्य करता है जब भी हमे किसी प्र...

पूर्णांकों का बैनरी प्रदर्शन // Binary Representation of integers

Note- अगर आपको इस लेख में कुछ समझ में ना आए तो पहले नीचे दी हुई लिंक में क्लिक करें  क्योंकि अगर आपको बाइनरी में जोड़ घटाव गुणा नहीं आएगा तो आपको इस टॉपिक में कुछ भी समझ नहीं आने वाला इसलिए पहले लिंक पर क्लिक करके लेख पढ़ ले . बायनरी में जोड़ घटाव गुणा भाग कैसे करते हैं कंप्यूटर की मेमोरी में पूर्णांकों को दर्शाने के निम्न तरीके हैं 1. चिन्ह तथा मेग्नीट्यूड प्रदर्शन -  यह धनात्मक तथा ऋण आत्मक संख्याओं को एनकोड करने का आसान तरीका है सभी बायनरी रिप्रेजेंटेशन में बाई और की सबसे किनारे वाली बाइनरी डिजिट को मोस्ट सिग्निफिकेंट बिट most Significant bit (MSB) या sign bit तथा दाएं और की सबसे किनारे वाली बाइनरी डिजिट को लिस्ट सिग्निफिकेंट बिट least Significant bit (LSB) कहते हैं . यदि साइन बिट जीरो है तो बाइनरी डिजिट धनात्मक होगी तथा यदि साइन बिट 1 है तो बायनरी डिजिट ऋण आत्मक होगी ।           1    1     0     1     0     1      1        1      ...

Binary arithmetic || binary addition , binary subtraction , binary multiply , binary division

Binary Arithmetic बाइनरी अर्थमैटिक  बायनरी अंक प्रणाली में लिखे संख्याओं पर दशमलव संख्या पद्धति की तरह है अंकगणितीय सक्रिय की जा सकती हैं जैसे जोड़ घटाना गुणा और भाग जिस का विवरण निम्न वत दिया गया है . बायनरी जोड़ binary addition  जिस प्रकार हम अपने दैनिक जीवन में अंको का जोड़ करते हैं उसी प्रकार बायनरी अंकों का भी जोड़ किया जाता है बैनरी अंक प्रणाली में केवल दो ही अंक जीरो और एक होते हैं इसलिए + क्रिया में अधिकतम 4 संभावनाएं व्यक्त होती हैं .        0 + 0 = 0        0 + 1 = 1         1 + 0 = 1          (बायनरी जोड़ नियम)          1 + 1 = 1 उदाहरण 1 -  1 0 0 1 +  0 1 1 0   का योग ज्ञात करें                        1  0  0  1                +     0  1  1  0               ...

Binary arithmetic|| बाइनरी अंकगणित || संख्यापद्धती || BCD Code || EBCDIC Code || ASCII Code

 Introduction of binary arithmetic  - डिजिटल कंप्यूटर में आंकड़े डिजिटल संकेतों के रूप में स्टोर किए जाते हैं क्योंकि कंप्यूटर हमारी भाषा को नहीं समझते हैं वह सिर्फ बैनरी भाषा को समझते हैं जिससे कि वह अपने डाटा को भी बैनर फॉर्म में स्टोर करके रखते हैं यदि संकेत कमान 0 वोल्ट है तो इसको बैनरी 200 से प्रदर्शित करते हैं और अगर प्लस 5 वोल्ट है तो इसको बैनर्जी बेट एक से प्रदर्शित करते हैं कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी कई जिलों का समूह होता है जिसमें बैनरी अंकों के रूप में डाटा स्टोर होता है प्रत्येक कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी की छमता आवश्यकता अनुसार अलग-अलग होती है इसकी स्टोर करने की क्षमता को बढ़ाया वह घटाया जा सकता है बैटरी के आठ अंग मिलकर एक अक्षर स्टोर करते हैं अर्थात बायनरी में 8 अंक हो जाते हैं तो हिंदी का एक अक्षर स्टोर होता है . महत्वपूर्ण बिंदु Data unit - Bit unit --  बायनरी संख्या प्रणाली में अंक जीरो और एक को बिट कहते हैं बीट का पूरा नाम बैनरी डिजिट होता है 0 या 1 को ही बैनरी डिजिट कहते हैं . यह डाटा की सबसे छोटी इकाई होती है यही बिट कंप्यूटर में स्टोर होते हैं । Nib...

MS DOS || MS DOS IN HINDI || MS DOS KYA HAI

MS DOS   MS Dos  एमएस dos इसमे एक ही व्यक्ति बैठकर कार्य कर सकता है क्योंकि यह एक सिंगगल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है | एमएस dos  का प्रयोग वर्तमान समय मे प्रयोग नहीं किया जा रहा है क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना बहुत ही कठिन था क्योंकि इसमे कार्य करने के लिए कमांड याद होना बहुत जरूरी था बिना कमांड के इस ऑपरेटिंग सिस्टम मे कोई भी यूजर कंप्युटर को निर्देश नहीं दे सकते थे | इसमे नए यूजर को बहुत ही समस्या होती थी जिससे इसका प्रयोग कम हो गया है | ये ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस भी प्रदान नहीं करता जिससे यूजर आसानी से कार्य कर सके | वर्तमान समय मे जीतने भी कंप्युटर होते है वो सभी GUI बेस होते है | GUI (graphical user interface ) जीयूआई का अर्थ है की हम कंप्युटर मे icon को देखकर पहचान लेते है की किस्से क्या होता है इन्ही आइकान को जीयूआई कहते है | लेकिन जो dos है वह जीयूआई बेस नहीं इसमे कमांड लिखना होता है | जब हम इसको कमांड देंगे तब यह ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य करता है और सभी लोग इसे आसानी से इसका प्रयोग नहीं कर सकते थे इसलिए इसका संचलन बंद हो गया है | सभी को कमां...

Searching and sorting || क्रमिक सर्च || बाइनरी सर्च || insertion sorting ||bubble sorting || selection sorting

 सर्चिंग क्या है ? Definition  Searching सर्चिंग- सर्चिंग का अर्थ होता है खोजना अर्थात किसी भी प्रकार के डाटा को सूची में से विशेष डाटा आइटम को खोजना सर्चिंग कहलाता है डेटाबेस सिस्टम में इस प्रक्रिया को विशेष महत्व है क्योंकि इस प्रक्रिया से हजारों लाखों रिकॉर्ड में से किसी एक रिकॉर्ड को खोजा जा सकता है . हमारे डेटाबेस में बहुत से रिकॉर्ड होते हैं लेकिन उन्हें रिकॉर्ड में से किसी एक रिकॉर्ड को चुनना बहुत ही कठिन होता है इसके लिए बहुत से विकल्प हैं . किसी डाटा की सूची से किसी इच्छित अवयव को खोजना सर्चिंग कहलाता है . सर्चिंग दो प्रकार के होते हैं 1 क्रमिक सर्च  2 बाइनरी सर्च 1  क्रमिक सर्च sequential search -  क्रमिक सर्च को linear method भी कहा जाता है इसमें डाटा एक क्रम से प्राप्त करते हैं क्रमिक सर्च में जिस तत्व को सर्च करना होता है उसकी तुलना अरे के प्रथम तत्व से की जाती है यदि दोनों तत्व बराबर होते हैं तो सर्चिंग वहीं से बंद हो जाती है यदि तत्व बराबर नहीं है तो उसकी तुलना अरे के दूसरे तत्व से की जाती है यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक कि नंबर मैच नहीं हो जा...