अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार // types of computer by application||उद्देश्य के आधार पर कंप्युटर के प्रकार
उद्देश्य के आधार पर
उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं
There are mainly two types of computers on the basis of purpose
1 general purpose computer
सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
2 special purpose computer
2 विशेष उद्देश्य कंप्यूटर
1 सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर का उपयोग हम किसी भी प्रकार के सामान्य कार्य करने के लिए करते हैं जैसे कि डेटाबेस, बनाना, छापना ,गणना करना ,कैलकुलेशन करना इस तरह के कार्य समान उद्देश्य कंप्यूटर के रूप में करते हैं वीडियो एडिटिंग यह भी एक समान उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर होते हैं
general purpose computer
General purpose computer we use to do any kind of general work such as database, creating, printing, calculating, calculating, such tasks do the same work as computer video editing it also serves a similar purpose. computers are based on
2 विशेष उद्देश्य कंप्यूटर
इस प्रकार के कंप्यूटरों का प्रयोग किसी विशेष कार्य के रूप में करते हैं विशेष उद्देश्य कंप्यूटर का प्रयोग वैज्ञानिक दृष्टि से किया जाता है ऐसे मौसम विज्ञान का जानकारी लेना अंतरिक्ष विज्ञान के रूप में इसका प्रयोग करते हैं . इन कंप्यूटर का प्रयोग इंजीनियरिंग भौतिक विज्ञान के रूप में भी प्रयोग करते हैं.
2 special purpose computers
These types of computers are used as a special task, a special purpose computer is used from a scientific point of view, to take information of such meteorology, use it as space science. These computers are also used as engineering physics.
अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं
1 एनालॉग कंप्यूटर
2 डिजिटल कंप्यूटर
3 हाइब्रिड कंप्यूटर
Types of Computers by Application
There are three types of computers on the basis of application
1 analog computer
2 digital computers
3 Hybrid Computers
1 analog computer ऐनलॉग कंप्युटर
एनालॉग कंप्यूटर की सहायता से हम भौतिक मात्राओं को मापते हैं जैसे तापमान, दाब ,गति ,लंबाई ,चौड़ाई इत्यादि एनालॉग कंप्यूटर कहलाते हैं एनालॉग कंप्यूटर का प्रयोग साधारण कार्य के लिए प्रयोग नहीं किया जाता यह किसी विशेष कार्य को करने के लिए ही इसका प्रयोग किया जाता है एनालॉग कंप्यूटर डाटा को स्टोर करके नहीं रखते हैं|
अर्थात कहने का है कि जो थर्मामीटर होता है वह हर बार टेंपरेचर अलग-अलग दिखाता है अर्थात जितनी बार आप थर्मामीटर को लगाएंगे उतनी बार वह तापमान अलग-अलग दिखाएगा अर्थात कहने का है कि वह डाटा स्टोर करके नहीं रखता है जितनी बार आप उसको अलग टेंपरेचर में रखेंगे उतना ही टेंपरेचर दिखाएगा तो कहने का है कि जो थर्मामीटर होता है वह डाटा स्टोर करके नहीं रखता हर समय बदलता रहता है एनालॉग कंप्यूटर हर समय अपने डेटा को बदलते रहते हैं जैसे कि प्रेशर अर्थात दाब में ही देख लीजिए आप किसी वस्तु को जितना दाबेंगे उतना उसका प्रेशर बदलता रहेगा अर्थात कहने का कि डाटा नहीं परमानेंट इंस्टॉल करता है वह अपने मान value को बदलता रहता है |
एनालॉग कंप्यूटर जो है वह आउटपुट एनालॉग सिग्नल के रूप में दिखाते हैं एनालॉग कंप्यूटर आउटपुट सिग्नल को रिकॉर्ड करके नहीं रखते हैं वह वैल्यू अर्थात डाटा को दिखाकर डिलीट हो जाता है एनालॉग कंप्यूटर मैं वायुयान में एनालॉग कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है अगर मौसम में बदलाव होता है तो एनालॉग सिग्नल द्वारा ही वायुयान को रास्ता बताते हैं |
With the help of analog computer, we measure physical quantities such as temperature, pressure, speed, length, width, etc. Analog computers are called analog computers. It is known that analog computers do not store data.
That is to say that the thermometer that is there shows the temperature different every time, that is, the number of times you put the thermometer in it will show the temperature differently, that is, to say that it does not store the data as many times as you put it separately. If you keep it in the temperature, it will show the same temperature, that is to say that the thermometer which is there, it does not store the data, it keeps changing all the time. The more pressure you press, the more its pressure will keep changing, that is, to say that the data is not permanent, it keeps changing its value.
Analog computers show the output in the form of analog signals. Analog computers do not record the output signals, they show the value, that is, the data is deleted. Analog computers are used in aircraft in the form of analog computers if there is a change in the weather. If it is, then only through analog signal shows the way to the aircraft.
एनालॉग कंप्यूटर के कुछ उदाहरण
आपने पेट्रोल पंप पर जो मीटर होता है वह एनालॉग कंप्यूटर की तरह ही कार्य करता है जब हम मोबाइल पर रिकॉर्डिंग करते हैं तो वह एनालॉग के रूप में ही तरंगों के माध्यम से होता है एनालॉग कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत कम होते हैं एनालॉग कंप्यूटर होते हैं इनका जोर रिजल्ट अर्थात परिणाम होता है वह सेटिंग नहीं होता है लेकिन जो डिजिटल कंप्यूटर होते हैं उनके परिणाम बिल्कुल सटीक होते हैं एनालॉग कंप्यूटर जो काम करता है वह डिजिटल कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकते एनालॉग कंप्यूटर का कार्य थर्मामीटर एनालॉग घड़ी ऑटो मीटर वोल्टमीटर पेट्रोल पंप पर लगवा मीटर आदि इसके उदाहरण है.
The meter you have at the petrol pump works like an analog computer, when we do recording on a mobile, it is through waves in the form of analog itself. Analog computers have very little ability to store data. Computers are their emphasis, that is, the result is not the setting, but those who are digital computers, their results are absolutely accurate. Analog computers do the work that digital computers cannot do. Analog computers work Thermometer Analog clock Auto Meter Voltmeter An example of this is the meter installed at the petrol pump.
![]() |
ANALOG COMPUTER |
2 Digital computer डिजिटल कंप्यूटर
डिजिटल कंप्यूटर वे कंप्यूटर होते हैं जो डाटा को बैनरी रूप में कार्य करते है अर्थात बैनरी प 0 और 1 डिजिट में कार्य करते हैं,उन्हें डिजिटल कंप्यूटर कहते हैं डिजिटल कंप्यूटर बिल्कुल सटीक आउटपुट अर्थात रिजल्ट प्रदान करते हैं एनालॉग कंप्यूटर सटीक रिजल्ट प्रदान नहीं करते हैं डिजिटल कंप्यूटर होते हैं वह सामान्यता सभी लोग यूज करते हैं उदाहरण डेस्कटॉप लैपटॉप मोबाइल इत्यादि सभी डिजिटल कंप्यूटर हैं डिजिटल कंप्यूटर का उपयोग समानता गणितीय कार्य, व्यापार में और अपने पर्सनल कार्य के लिए यूज करते हैं डिजिटल कंप्यूटर मल्टीटास्किंग कार्य करते हैं अर्थात एक समय में एक से अधिक कार्य कर सकते हैं
Digital computers are those computers which work in binary form i.e. binary p 0 and 1 digit, they are called digital computers digital computers provide absolutely accurate output i.e. result Analog computers do not provide accurate result There are digital computers that are commonly used by all people, for example, desktop laptops, mobiles, etc.
All digital computers are used for similar mathematical work, in business and for their personal work. Digital computers perform multitasking tasks ie one at a time. can do more than
यह मुख्यता चार प्रकार के कंप्यूटर में विभाजित किया गया है
1 micro computer
2 Mini computer
3 Mainframe computer
4 Super computer
![]() |
COMPUTER |
3 hybrid computer हाइब्रिड कंप्यूटर
विश्व का पहला हाइब्रिड कंप्युटर hycomp 250 कंप्युटर था जिसे packard bell ने सन 1961 मे बनाया था |हाइब्रिड कंप्यूटर डिजिटल कंप्यूटर और एनालॉग कंप्यूटर का मिश्रित टेक्निक होती है अर्थात जो हाइब्रिड कंप्यूटर होते हैं वह एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर दोनों को मिलाकर हैबिट कंप्यूटर का निर्माण किया जाता है हाइब्रिड कंप्यूटर विशेष कार्य करने के उद्देश्य से बनाया जाता है यह कंप्यूटर अधिक विश्वसनीय और अनेक गुणों से युक्त होते हैं यह कंप्यूटर आमतौर पर वैज्ञानिक एप्लीकेशंस हवाई जहाज और अस्पतालों में प्रयोग किए जाते हैं इसके उदाहरण है ट्रैफिक में मेडिकल क्षेत्रों में मौसम में अल्ट्रासाउंड मशीन मानिटरिंग मशीन इत्यादि में इनका प्रयोग अर्थात हाइब्रिड कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है हाइब्रिड कंप्यूटर का उपयोग अधिकतम मेडिकल क्षेत्र में किया जाता है इसका प्रमुख उदाहरण ईसीजी , हार्ट बीप , ब्लड प्रेसर और डेलाइसेज इत्यादि भी है| हाइब्रिड कंप्युटर की कार्य क्षमता डिजिटल व ऐनलॉग कंप्युटर की अपेक्षा बहुत ज्यादा होती है | भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए हाइब्रिड कंप्युटर का ही प्रयोग करते है |
The world's first hybrid computer was the hycomp 250 computer, which was made by Packard Bell in 1961. Hybrid computer is a mixed technology of digital computer and analog computer, that is, the hybrid computers that are both analog computers and digital computers together form Habit computers. Hybrid computers are designed for the purpose of performing specific tasks. These computers are more reliable and have many properties. These computers are commonly used in scientific applications, airplanes and hospitals Examples of this are in traffic, in medical areas, in weather. They are used in ultrasound machines, monitoring machines, etc., that is, hybrid computers are used.
Hybrid computers are used in maximum medical fields, the main examples of this are ECG, heart beep, blood pressure and delhiage etc. The efficiency of hybrid computer is much higher than digital and analog computer. Hybrid computers are used to measure the intensity of earthquakes.
![]() |
HYBRID COMPUTER |
EXAMPLE OF HYBRID COMPUTER |
conclusion - मै आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद ाया होगा अगर आपको इस लेख मे समझ न ाया हो तो COMMENT करके जरूर बताए आपको उसका समाधान मिलेगा |
I hope that you have liked this article, if you have not understood in this article, then definitely tell by commenting that you will get the solution.
Badiya sir ji
जवाब देंहटाएं