डाटा संचार क्या है तथा उसके प्रकार : DATA COMMUNICATION KYA HAI ,DETA SANCHAAR KE GHATAK डेटा संचार के घटक क्या है ?
HELLO FRIEND,
DATA COMMUNICATION
DATA संचरण क्या है ? उसके प्रकार । WHAT IS DATA COMMUNICTAION ?
जब दो या दो से अधिक डिवाइस जुड़कर सभी प्रकार की सूचना आदि को शेयर करना डाटा संचरण कहते है |
डेटा को प्रवाह करना डाटा अर्थात संचालित करने के लिए किसी ना किसी माध्यम की आवश्यकता पड़ती है ये
माध्यम तार या बेतार के माध्यम से संभव हो सकता है communication को एक प्रकार से समझौता करना कह
सकते है जिस प्रकार हम अपने आम जीवनमे किसी नस किसी से समझौता कर लेते है जिससे हम अपनी बाते
दूसरे को बताते है ऐसे ही डिवाइस के मध्य भी ऐसा ही होता है जब दो यंत्र आपस मे जुड़कर डेटा को शेयर या लें
दें करते है उसी डाटा संचरण कहते है |types of communication
ये तीन प्रकार के होते है
👉 simplex
👉 duplex
👉 full duplex
simplex -
इस सिस्टम मे डेटा का बहाव एक ही दिशा मे होता है अर्थात की डेटा को भेज सकते है लेकिन उससे डेटा को
प्राप्त नहीं कर सकते है | जैसे की आप घर मे टीवी देखते होंगे जब आप remote की बटन दबा कर चैनल चेंज
जरते है तो इससे रीमोट डेटा को टीवी की तरफ प्रवाहित कर रहा है अर्थात डेटा को एक ही देश मे प्रवाहित हो
रहा है न की उससे प्राप्त कर रहा है | ex आपने कीबोर्ड देखा होगा उसमे भी डेटा को इनपुट करते है जबकि जो
आउट्पुट होता है वह मॉनिटर डेटा है न की कीबोर्ड तो कहने का आशय यह है की इसमे डेटा एक ही तरफ से
दूसरे दिशा मे होता है हम केवल सूचने भेज सकते है प्राप्त नहीं कर सकते |
HALF DUPLEX
इस प्रकार के संरचना मे डेटा का बहाव दोनों दिशा मे होता है अर्थात आप किसी भी प्रकार के डेटा को भेज सकते
है और प्राप्त भी कर सकते है लेकिन किन्तु परंतु एक समय मे केवल एक ओर ही डेटा को भए या प्राप्त कर सकते
है कहने का मतलब है की जब डेटा भेजते है तो उसी समय प्राप्त नहीं कर सकते एक समय मे या तो भेज ले या तो
रीसीव कर ले |जैसे वॉकी टॉकी आपने देखा होगा की आस पास की बात करने के लिए उपयोग किया जाता है इस
वॉकी टॉकी मे एक समय मे एक ही तरफ का व्यक्ति भेज सकता है उसी समय मे दूसरे व्यक्ति नहीं भेज सकता है
|ऐसे ही MODEM होता है मदर बोर्ड एवं हार्ड डिस्क के माध्यम लगे हुआ केबल बस मे भी इसी प्रकार का संचार
होता है यह व्यवस्था वैकल्पी द्विमार्ग भी कलाते है |
FULL DUPLEX -
इस अवस्था मे डाटा का बहाव या संचरण दोनों दिसँ मे होता है इसमे एक ही समय मे डाटा को भेज सकते है तथा
वही समय मे प्राप्त भी कक सकते है इसे FULL DUPLEX कहते है | जैसे - प्रिंटर , DISC DRIVE, WEB
CAMERA आदि |
CONCLUSION -- हमने जाना की डाटा संचार क्या होता तथा उसके प्रकार के बारे मे अगर आपको यह लेख
पसंद आया हो तो बहुत याचा है अगर नहीं आया हो तो आप COMMENT करके हमे जरूर बातआय हम
आपका समस्या का समाधान जरूर करेंगे ||||||||
Bhut badiya . This article very helpful for me
जवाब देंहटाएं