mouse माउस क्या है? उसके प्रकार माउस एक pointing input डिवाइस है । माउस की खोज डगलस एंजेलबर्ट ( Douglas Engelbart ) ने 1960 मे किया था | सामान्यता माउस मे तीन बटन होती जिन्हे हम क्रमशा दाया , बाया और मध्य की बटन कहते है | वर्तमान समए मे माउस के नीचे वक LED लाइट होती है जिससे की माउस काम करता है माउस को जिस दिशा मे ले जाएंगे उसी दिशा मे cursor घूमेगा | वर्तमान समय मे optical mouse का प्रयोग हो रहा है | माउस मे cursor क्या होता है इसे समझ लेते है | जब आप माउस को USB केबल के द्वारा CPU मे कनेक्ट करते है तो एक तीर के आकार का आक्राति होती है है जिसे हम cursor कहते है | आपको नीचे इमेज दिखाया है | mouse 4 प्रकार के होते है -
This blog is about basic computer course , you can ask any question related to computer basic course syllabus . and improve your basic computer skills . here you will also find many computer basic course related PDF .