dongle kya hota hai ? dongle kaise use kare : dongle क्या है और कितने रुपए मे मिलता है ? dongle कैसे काम करता है ? dongle को मोबाईल मे कैसे use करे । what is dongle ? wifi dongle price
आज हम बात करेंगे dongle क्या होते है और इनका प्रयोग कहा किया जाता है । हम यह भी बात करेंगे की dongle का प्रयोग कैसे कर सकते है ( HOW TO USE OF DONGLE)| इन्ही सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात करेंगे , तो चलिए जानते है ।
DONGLE-
DONGLE क्या होते है ?
अगर आप कंप्युटर या लैपटॉप चलाते है तो dongle का नाम जरूर सुन होगा कुछ तो इसका इस्तमाल भी कर रहे होंगे | डोंगले एक प्रकार के USB adaptor होता है । डोंगले का प्रयोग सामान्य रूप से कंप्युटर मे इन्टरनेट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है अगर आप कंप्युटर या लैपटॉप चलाते है तो इन्टरनेट के लिए आपको डोंगले जरूर खरीदना पड़ेगा क्योंकि बिना डोंगल के आप कंप्युटर या लैपटॉप मे इन्टरनेट नहीं चल सकते है | जरूरी नहीं है की आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप ही हो अगर आपके पास मोबाईल है तो उसमे भी आप डोंगले का प्रयोग कर सकते है| मोबाईल कैसे डोंगल कनेक्ट करे वो आपको नीचे heading दिया गया है |
यह डोंगल आकार मे छोटे होते है जिससे आप डोंगल को लेकर कही भी ले जा सकते है । इसमे इन्टरनेट बहुत secure होता है इससे आपके इन्टरनेट को कोई भी नहीं चुरा सकता | किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होता इसमे इन्टरनेट बहुत जल्दी access होता और इन्टरनेट की गति भी तेज होती है इसमे इन्टरनेट की स्पीड 3.5 से लेकर 7.6 तक होती है |
MARKET मे DONGLE की PRICE -
PRICE की बात करू तो आप जिस कंपनी का डोंगल ले रहे होंगे उस के आधार पर मिलेगा | मे आपको suggest करूंगा की आप coconut dongle ही खरीदे वो आपको थोड़ा महँगा पड़ेगा लेकिन जो सुविधा मिलेगी | वो बहुत अच्छी है | इसकी मुख्य विशेषता यह है की आप किसी भी प्रकार के सिम डाल सकते है | नीचे नोट को जरूर पूरा read करे |
note - आप जिस कंपनी का dongle खरीदेगे उसी कंपनी का सिम भी खरीदना पड़ेगा अगर आप कोई दूसरा सिम use करेंगे तो तो वह so नहीं होगा अर्थात आप इन्टरनेट का प्रयोग नहीं कर सकते है | मे आपको suggest करूंगा की आप coconut dongle खरीदे इसमे आप किसी भी कंपनी का सिम डाल सकते है वो चाहे जिओ , एयरटेल, वोडाफ़ोन किसी का भी सिम हो ये सभी सिम को so करता है | अगर आप कोई और खरीदते है तो यह जरूर ध्यान दे की आप किस सिम का प्रयोग करते है जिस सिम का प्रयोग करे तो वही कंपनी का डोंगल खरीदे | अगर आप जिओ का कर रहे हो तो जिओ का डोंगल खरीदे |

DONGLE का प्रयोग कैसे करते है -
ऊपर दी हुय इमेज की तरह डोंगले होता है |
सबसे पहले आपको dongle मे सिम insert करना होगा इसके लिए आप जिस कॉम्पनी का dongle है उसी कंपनी का सिम डाले , सिम insert करने के लिए एक प्लेट जैसा होगा उसे नीचे की तरफ खिसकाये | वहा पर आपको सिम का पोर्ट मिल जाएगा डोंगल मे आप मेमोरी कार्ड भी सेट कर सकते है | सेट करने के बाद ।
आप कंप्युटर मे उस डोंगल को CPU के पोर्ट मे लगाय जैसे की नीचे इमेज मे दिखाया गया है |
पोर्ट मे लगाने के बाद आपको उसका software इंस्टॉल का ऑप्शन आएगा वह पर क्लिक करना होगा |
अगर सॉफ्टवेयर इंस्टाल का ऑप्शन ना आए तो my कंप्युटर मे जाकर dongle ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टाल कर सकते है |
इंस्टाल करने के बाद ये atomatic कनेक्ट हो जाएगा |
WHAT IS DONGLE LIGHT MEAN -( डोंगल मे लाइट का मतलब क्या है )
जब आप डोंगल को पोर्ट मे लगायगे तो उसमे लाइट जलती है उसमे तीन तरह की लाइट जलती है red , blue and green तो आइए जानते है इनका संकेत किसका क्या है -
red mean - red लाइट का मतलब है की आपके डोंगल मे सिम सही से insert नहीं है |
blue light - blue लाइट का मतलब है की कोई 3G नेटवर्क कनेक्ट हुआ है |
green लाइट- इसमे 4G DETA कनेक्ट |
फेस्बूक का अकाउंट कैसे डिलीट करते है जाने https://ramji18113.blogspot.com/2021/07/delete-Facebook-account.html
कंप्युटर मे आप मोबाईल APPS कैसे डाउनलोड करे https://ramji18113.blogspot.com/2021/07/ANDROID-APP-DOWNLOAD-PC.html
भारत के सुपर कंप्युटर जानने के लिए क्लिक करे https://ramji18113.blogspot.com/2021/06/SUPER-COMPUTER.html
DONGLE का प्रयोग मोबाईल मे कैसे करते है या dongle को मोबाईल मे कैसे कनेक्ट करे -
डोंगल को मोबाईल से कनेक्ट करने के लिए आप डोंगल को चार्जर से कनेक्ट कर दे , कनेक्ट करने के बाद
आप मोबाईल मे Wi-Fi सेटिंग ओपन कर ले ओपन करने के बाद आपको automatically डोंगल का ऑप्शन आ जाएगा ना आए तो आप डोंगल का पासवर्ड लिखकर join मे क्लिक करे आपका मोबाईल उस डोंगल से जुड़ जाएगा | डोंगल का पासवॉर्ड उसी डोंगल मे लिखा होता है | इस तरह आप डोंगल का प्रयोग करते है |
conclusion - हमने सिखा की डॉनल क्या होता है इसका इस्तेमालकैसे करते है हम यशः करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको इसमें कोई भी समस्या हो तो आप comment box मे comment जरूर करके बताए |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
any doubt . asking me