सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Linux kya hai ? what is linux

 
LINUX IMAGE
LINUX 

Linux 

लाइनेक्स क्या है ? चलिए जानते हैं 

लाइनेक्स एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है इसका आविष्कार लाइनस तोरवाल्ड्स ने 1991 में किया था लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सार्वजनिक रूप से निशुल्क उपलब्ध है अर्थात आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग भी कर सकते हैं|

Linux is a type of operating system, it was invented by Linus Torvalds in 1991. Linux operating system is publicly available free of cost, that is, you can download it for free and use it.

 इसके लिए आपको कोई भी रुपए नहीं देना होता है जबकि जो यूनिक्स होता है वह फ्री सॉफ्टवेयर नहीं है उसके यूज करने के लिए आपको खरीदना पड़ता है लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम केस सेंसेटिव होते हैं केस सेंसेटिव का अर्थ है की अंग्रेजी के बड़े एवं छोटे अक्षरों को इसमें अलग-अलग माना जाता है अगर आप कैपिटल के जगह स्माल लेटर में लिखते हैं यह स्मॉल लेटर को कैपिटल लेटर में लिखते हैं तो वह कार्य नहीं करेगा और अरे दिखा देगा तो इसे हम केस सेंसेटिव कहते हैं .

For this, you do not have to pay any money, whereas the Unix which is not free software, you have to buy it to use Linux operating systems are case sensitive, which means that the capital and small letters of English are included in it. It is believed to be different if you write in small letter instead of capital, write this small letter in capital letter then it will not work and show hey then we call it case sensitive

LINUX
LINUX

लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के जैसा बनाया गया था लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम कमांड यूजर इंटरफस तथा ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है जैसा कि आप जानते हैं कि जो कमांड लाइन इंटरफेस होता है वह उसको चलाना थोड़ा कठिन होता है जबकि ग्राफिकल यूजर इंटरफेस को चलाना बहुत ही आसान होता है वर्तमान समय में जो भी मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप व अन्य डिवाइस से हैं यह सभी ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के आधार पर बनाया गया है जिससे सभी यूजर आसानी से इन डिवाइसों का प्रयोग कर सकें .

Linux Operating System was created like Unix Operating System Linux Operating System Provides Command User Interface and Graphical User Interface It is easy in the present time, whatever mobile computers are from laptops and other devices, it has been built on the basis of all graphical user interface so that all users can easily use these devices.

लाइनेक्स यूनिक्स जैसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जय ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें यूजर अपनी आवश्यकतानुसार कोडिंग करके अपने पर्सनल यूज़ या और किसी तरह के प्रयोग के लिए उस प्रोग्राम को मॉडिफाई किया जा सकता है |

Linux is an operating system similar to Unix. Jai is open source software. Open source software is software that can be modified by the user for his personal use or any other kind of use by coding as per his requirement.

लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के 2 मूल भाग होते हैं

1 कर्नल कर्नल ऑपरेटिंग सिस्टम का वह भाग होता है जो हार्डवेयर और सेल के मध्य उपस्थित रहता है कर्नल ROM में उपस्थित होता है . कर्नल ऑपरेटिंग सिस्टम का बहुत ही मुख्य भाग होता है क्योंकि लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में हो रहे सभी प्रकार की क्रियाओं को नियंत्रण करता है और मेमोरी की स्टोरेज को नियंत्रित करता है सभी प्रकार के संचालित क्रियाओं को नियंत्रण रखें कार्य को करता है .

There are 2 basic parts of Linux operating system

1 Kernel The kernel is the part of the operating system that is present between the hardware and the cell. The kernel is present in the ROM. Kernel is the very main part of the operating system because Linux controls all types of operations happening in the operating system and controls the storage of memory, control all types of operations, performs the task.

2 शैल सेल ऑपरेटिंग सिस्टम का वह भाग जो यूजर को वह परिवेश में इंटरफ़ेस प्रदान करता है . सेल जो है वह जो यूज़र से इनपुट डाटा को कर्नल तक पहुंचाता है और कर्नल हार्डवेयर तक पहुंचा कर सभी कार्य को पूरा करता है और आउटपुट प्रदान करता है |

2 The part of the shell cell operating system that provides the user an interface to the environment . The cell is the one that transmits the input data from the user to the kernel and the kernel completes all the work by reaching the hardware and provides the output.

Some full form 

CUI Command user interface

CLI Command line interface

GUI Graphical user interface 

वर्तमान में लाइनेक्स का नया वर्जन 3.13 कई भाषाओं में उपलब्ध है इसके साथ किसी अन्य प्रोग्राम या यूटिलिटी प्रोग्राम को जोड़ने की आवश्यकता नहीं है लाइनेक्स के स्रोत कोड एवं हेल्प फाइल कई बिल्डरों द्वारा मुफ्त में इंटरनेट पर उपलब्ध है उबंटू लाइनेक्स का यह रूप है ।

Currently the new version 3.13 of Linux is available in many languages, with no need to add any other program or utility program. Linux source code and help files are available on the internet for free by many builders Ubuntu is this version of Linux.

लाइनेक्स वितरण तीन प्रकार से किया जाता है 

कर्नल या कोर - कर्नल से सीधे कंप्यूटर नहीं चलाया जा सकता उसे चलाने से पहले कंपाइलर करना पड़ता है ।

The computer cannot be run directly from the kernel, it has to be compiled before running.

डेस्कटॉप- आपके कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार से देखे उसमें अलग-अलग काम करने वाले सॉफ्टवेयर किस प्रकार से चले यह डेक्सटॉप पर निर्भर करता है कई तरह के डेस्कटॉप हैं जीनोम तथा केडीई मुख्य है ।

How to see the operating system in your computer, how different software works in it, it depends on the desktop, there are many types of desktops, Gnome and KDE are the main ones.

डिस्ट्रीब्यूशन - किसी कर्नल से कंप्यूटर चलाने के लिए पहले उसे कंपाइल करना पड़ता है तब वह चलता है यह कार्य डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं इस तरह के लगभग 100 डिस्ट्रीब्यूशन है जिसमें रेड हट नवल तथा मैन ड्रीम मुख्य हर डिस्ट्रीब्यूशन में कम से कम जीनोम तथा केडीई दोनों डेक्सटॉप रहते हैं । 

To run a computer from a kernel, it has to be compiled first, then it runs, this task is distributed, there are about 100 such distributions in which Red Hut Naval and Man Dream main every distribution has at least Gnome and KDE both desktops live .

लाइनेक्स की विशेषताएं  feature of Linux 

लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की मुख्य विशेषताएं निम्न है

The main features of Linux operating system are as follows

1 पोटेबिलिटी - लाइनेक्स को किसी भी प्रकार के हार्डवेयर पर एक ही कर्नल में से रन किया जा सकता है हम हैं विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर पर अलग-अलग कर्नल इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है ।

Linux can be run on any type of hardware from the same kernel, we do not need to install different kernels on different types of hardware.

2 ओपन सोर्स - लाइनेक्स स्रोत इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध हैं जिन्हें हम अपनी आवश्यकता के अनुसार सुधार कर अपने लिए लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग कर सकते हैं ।

Linux sources are available on the internet for free, which we can improve according to our requirement and use Linux operating system for ourselves.

3 मल्टी यूजर- लाइनेक्स एक मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका अर्थ है का यूजर एक साथ सिस्टम के स्रोतों जैसे मेमोरी प्रोग्राम आदि को एक ही समय में प्रयोग कर सकते हैं ।

Linux is a multi user operating system which means that users can simultaneously access the system's resources like memory programs etc at the same time.

4 मल्टीप्रोग्रामिंग- लाइनेक्स एक मल्टीप्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका अर्थ है कि कई प्रोग्राम को एक समय में ही रन कराया जा सकता है इसमें अलग-अलग करके कोई काम नहीं है ।

Linux is a multiprogramming operating system which means that multiple programs can be run at the same time and there is no need to separate them.

5 हेलीकल फाइल सिस्टम - लाइनेक्स के द्वारा एक स्टैंडर्ड फाइल सिस्टम विकसित किया गया था जिसके अंतर्गत सिस्टम फाइलें एवं यूजर फाइलें व्यवस्थित रूप से एक ही जगह स्टोर होकर रहती हैं जिन्हें हेलीकल फाइल सिस्टम कहते हैं।

A standard file system was developed by Linux, under which system files and user files are stored systematically in one place, which is called the helical file system.

6 शैल - लाइनेक्स एक विशेष प्रकार का इंटरप्रेटर प्रोग्राम प्रदान करता है जिसके द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न कमांड क्रि आमंत्रित किए जाते हैं कि विभिन्न प्रकार की क्रियाओं को संपन्न करने एप्लीकेशन प्रोग्राम को रन करने आदि में प्रयोग किया जाता है ।

Linux provides a special type of interpreter program by which various commands of the operating system are invoked that are used to perform various types of actions, run application programs etc.

7 सुरक्षा (सिक्योरिटी) - लाइनेक्स विभिन्न प्रकार की सुरक्षा अपने यूजर को प्रदान करता है जैसे पासवर्ड सुविधा निश्चित फाइल पर एक्सेस अधिकार आदि जब तक आप इसमें पासवर्ड वायलेट नहीं डालते तो यह ओपन नहीं होता है अर्थात इसके सिक्योरिटी बहुत ही यूनिक होती है ।

Linux provides various types of security to its users such as password facility, access rights on certain files etc. Unless you enter password violet in it, it does not open i.e. its security is very unique.

लाइनेक्स की कमियां drawbacks of linux

1 लाइनेक्स का कोई स्टैंडर्ड वर्जन नहीं था अलग-अलग वेंडर अपनी सुविधा अनुसार स्रोत कोड का उपयोग करते थे जिसके कारण सुनाएं यूजर कार्य करते थे उन्हें बहुत ही कठिनाई आती थी क्योंकि जो पुराने यूजर होते थे वह उस का स्रोत कोड जो है चेंज कर देते थे जिससे जो नया यूजर रहता था उसे उनको कोडो का प्रयोग करने में समस्या आती थी ।

There was no standard version of Linux, different vendors used the source code according to their convenience, due to which the user used to work, they used to face a lot of difficulty because the old users used to change the source code of that which is Due to which the new user who lived used to face problem in using the code.

2 लाइनेक्स में नए हार्डवेयर को जोड़ना अथवा हटाना कठिन था कई बार नए हार्डवेयर इंस्टॉल करने के बाद भी ठीक प्रकार से कार नहीं करते थ ।

It was difficult to add or remove new hardware in linux. Sometimes even after installing new hardware, the car did not work properly.

3 व्यावसायिक सॉफ्टवेयर ना होने के कारण यह विंडोज की भांति प्रसिद्ध नहीं है कई बार कुछ समस्याओं का समाधान आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता है । जिससे लाइनिंग का प्रयोग आसानी से सभी यूजर नहीं कर सकते हैं।

Due to lack of commercial software, it is not as famous as Windows, sometimes the solution of some problems is not easily available. Due to which not all users can easily use the lining.


लाइनेक्स सिस्टम की बनावट  -लाइनेक्स सिस्टम की बनावट के निम्न स्तर होते हैं

1 हार्ड वेयर -इस पर इस स्तर पर सभी पेरीफेरल डिवाइसेज संयुक्त रहती हैं जैसे एवं हार्ड डिस्क सीपीयू आदि

On this level all the peripheral devices are combined like and hard disk CPU etc.

कर्नल -कर्नल ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य स्रोत प्रोग्राम है जो हार्डवेयर से सीधे संपर्क रखता है और ऊपरी भाग को आंतरिक हार्डवेयर से जोड़कर सभी सुविधाएं प्रदान करता है जिससे यूजर आसानी से इस में कार्य कर सकता है

Kernel - Kernel is the main source program of the operating system which interacts directly with the hardware and provides all the facilities by connecting the upper part to the internal hardware so that the user can easily work in it.

2 सेल- यूज़र और कर्नल के मध्य सैलेक इंटरप्रेटर का कार्य करता है जो लैंग्वेज को बदलता रहता है और यूजर और कंप्यूटर के समझने योग्य भाषा में परिवर्तित करता रहता है जो कर्नल के जतिन क्रियाओं को यूजर से छुपा कर रखता है यूजर द्वारा दी जाने वाली कमांड और कर्नल फंक्शन कोकरी अवंतिका सेल करता है ।

SELEC acts as an interpreter between the user and the kernel, which keeps changing the language and converting it into a language understandable by the user and the computer, which hides the actions of the kernel from the user, the commands given by the user and the kernel. Function Kokri sells Avantika.

3 यूटिलिटी प्रोग्राम- यह यूजर को वे सभी सुविधाएं प्रदान करते हैं जिससे कि वह ऑपरेटिंग सिस्टम को सुविधा अनुसार प्रयोग कर सकें इसमें यूजर को किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है यूटिलिटी प्रोग्राम जो है छोटे-छोटे प्रोग्राम होते हैं जो यूजर के कार्य करने के लिए बनाए जाते हैं ।

It provides all the facilities to the user so that he can use the operating system according to the convenience, in this the user does not have any kind of problem. .

लाइनेक्स मे डायरेक्टरी स्ट्रक्चर की बनावटdirectory structure in linux

एक कंप्यूटर सिस्टम अपनी सभी फाइलों के लिए डायरेक्टरी स्ट्रक्चर का निर्माण करता है डायरेक्टरी स्ट्रक्चर हार्ड डिस्क का एक भाग है जो निम्न स्तर पर रहता है जिसके अंदर फइलें और अन्य डायरेक्टरी उपस्थित रहती हैं प्रत्येक डायरेक्टरी कुछ सूचनाएं रखती हैं जैसे नाम लोकेशन तथा फ़ाइल का आकार इत्यादि डायरेक्टरी स्ट्रक्चर लाइनेक्स में ट्री बनावट में निर्मित होती है जिसमें रूट डायरेक्टरी अन्य सभी डायरेक्टरी एवं फाइल के प्रारंभ को दर्शाती हैं सभी फाइलें एवं डायरेक्टरि रूट डायरेक्टरी के अंतर्गत आती हैं ।

A computer system creates a directory structure for all its files. Directory structure is a part of the hard disk that resides at a lower level, inside which files and other directories are present. Each directory holds some information such as name location and file size. The etc. directory structure is created in the tree structure in Linux, in which the root directory represents the beginning of all other directories and files, all the files and directories come under the root directory.

कुछ मुख्य डायरेक्टर या निम्नलिखित हैं Some of the Chief Directors or the following are

/bin- इनमें डायरेक्टरी के प्रमुख शैल आदेश होते हैं ।

These contain the major shell commands of the directory.

/boot - इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम का कर्नल भाग संग्रहित होता है ।

It stores the kernel part of the operating system.

/dev - इसमें कंप्यूटर की हार्ड वेयर डिवाइस संग्रहित होती हैं जिसको एक फाइल की तरह प्राप्त कर सकते हैं ।

In this, the hardware devices of the computer are stored, which can be accessed like a file.

/home - इसमें यूजर अकाउंट का निर्माण होता है अगर इसमें कोई प्रयोग करता जोड़ते हैं तो उसको इस डायरेक्टरी में जोड़ सकते हैं।

In this, a user account is created, if someone uses it, then they can be added to this directory.

/lib - इसमें लाइनेक्स के बूट प्रोग्राम और प्राथमिक लाइब्रेरी प्रोग्राम रहते हैं जो कि पहले से बनी बनाई होती हैं।

It contains Linux boot programs and primary library programs which are pre-built.

/temp- यह लाइनेक्स के टेंपरेरी डायरेक्टरी होती हैं जो कि वर्तमान में जो प्रयोग की गई फाइल होती हैं उनको यह स्टार्ट करके रखता है ।

This is the temporary directory of Linux, which starts and keeps the currently used files.

लाइनेक्स के इंटरफ़ेस  linux interface

CLI कमांड लाइन इंटरफेस- कमांड लाइन के अंतर्गत यूजर कीबोर्ड से कमांड टाइप करके सीधे ऑपरेटिंग सिस्टम को आदेशित करता है लाइनेक्स के कमांड डॉस की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली एवं सुविधाजनक होते हैं कमांड लाइन इंटरफेस में काम करना अधिक सरल होता है इसमें एक प्रॉन्प्ट पर कमांड को लिखकर इंटर की प्रेस करने पर कमांड क्रिया मंत्रिक होते हैं लाइनेक्स जी यू आई में होने के बावजूद भी कमांड लाइन का विकल्प प्रदान करता है कमांड को हम टर्मिनल विंडोज पर जाकर प्रयोग कर सकते हैं .

Under the command line, the user directly commands the operating system by typing commands from the keyboard. Linux commands are more powerful and convenient than DOS, it is easier to work in the command line interface, in this, by typing the command at a prompt and pressing the enter key. But command actions are magical, despite being in Linux GUI, it provides the option of command line, we can use the command by going to Terminal Windows.

GUI ग्राफिकल यूजर इंटरफेस - GUI Graphical User Interface -

इस तरह के इंटरफेस में ऑपरेटिंग सिस्टम के कमांड आइकन के रूप में विंडोज स्क्रीन पर उपलब्ध रहते हैं हम वर्तमान में जब आप मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखेंगे तो आपको आइकंस दिखाई देंगे इन आइकंस जी यू आई ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के आधार पर ही बनाए गए हैं जिसे हम क्लिक करके उन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में कार्य करना कमांड लाइन इंटरफेस की अपेक्षा बहुत ही सरल होता है कुछ प्रमुख विंडोमैनेजर प्रोग्राम है जो लाइनेक्स को जियो वाई स्वरूप प्रदान करते हैं जैसे X11 या एक्स विंडो सिस्टम केडीई जिनोम इत्यादि ।

In this type of interface, command icons of the operating system are available on the Windows screen as we currently see when you look at the screen of a mobile or computer, you will see these icons based on the GUI graphical user interface. We can use those software by clicking on it. Working in graphical user interface is much simpler than command line interface. There are some major window manager programs which provide Geo Y format to Linux like X11 or X Window System KDE Gnome And so on .

1 एक्स विंडो सिस्टम अथवा X11 - विंडो सिस्टम लाइनेक्स के लिए एक ग्राफिकल इंटरफेस है इसे एमआईट massachusetts institute of technology ने विकसित किया था इसे एक्स अथवा X11 के नाम से भी जाना जाता है इसे लाइनेक्स के साथ कं कर करके हमें एक्स विंडो सिस्टम प्राप्त होता है

1 The X Window System or X11 - The Window System is a graphical interface for Linux. It was developed by the MIT Massachusetts Institute of Technology. It is also known as X or X11. By combining it with Linux, we get the X Window System. Is

जो लाइनेक्स के ग्राफिक्स मोड संचालित करने की सुविधा देता है .

2 KDE - केडीई फ्री में मिलने वाला सॉफ्टवेयर है जो लाइनेक्स की जी यू आई एनवायरनमेंट प्रदान करता है इसकी मुख्य विशेषता यह है कि डेक्सटॉप पर कमांड के रूप में उपस्थित आइकन को माउस द्वारा सभी प्रयोग में लाई जाने वाली एप्लीकेशन को यूजर से इंटरेक्ट करना अथवा जोड़ना यह कई प्रकार के जी युवा ही लाइनेक्स एनवायरमेंट में प्रस्तुत होता है जिसमें टास्क विंडो आदि की सुविधा रहती है जैसे ओपन सुष ,मागिया ,कोबुनती आदि .

KDE is a free software that provides Linux's GUI environment. Its main feature is that the icons present in the form of commands on the desktop can be used by the mouse to interact or connect all the applications used by the user. Only type of G-Yuva is presented in Linux environment in which there is facility of task window etc. like open sush, magiya, kobunti etc.

3 जिनोम - यह एक टेक्स्ट ऑफ एनवायरनमट है जो कई ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है यह भी ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आता है इसका मुख्य कार्य प्लीकेशन को यूजर के लिए प्रस्तुत करना फाइलों को व्यवस्थित करना एवं यूजर के लिए ग्राफिक इन्वायरमेंट देना वर्तमान में इसका 3.10 संस्करण उपलब्ध है . 

It is a text of environment that runs on many graphical user interface operating systems, it also comes under open source software, its main function is to present the application to the user, organize the files and to provide the graphic environment to the user. Version 3.10 is available.

लाइनेक्स में फाइलें तथा उनके प्रकार Files and their types in Linux

1 साधारण फाइल ordinary file -इसमें यूजर द्वारा बनाई गई फाइल ए समाहित होती हैं जैसे डाटा फाइल एग्जीक्यूटेबल फाइल प्रोग्राम फाइल ऑब्जेक्ट फाइल इत्यादि .

- Contains user-created files such as data files, executable files, program files, object files, etc.

2 डायरेक्टरी फाइल directory file - जब यूजर कोई डायरेक्टरी बनाता है तो लाइनेक्स एक डायरेक्टरी फाइल बना देता है अर्थात जो हम सामान्य फाइल बनाते हैं उसे लाइनेक्स की भाषा में डायरेक्टरी फाइल कहते हैं .

When the user creates a directory, Linux creates a directory file, that is, the normal file that we create is called a directory file in the language of Linux.

3 विशेष फाइल special file- सिस्टम के कार्यों से संबंधित फाइलों को स्पेशल फाइल कहते हैं जैसे कैरेक्टर उपकरण फाइलें ब्लॉक उपकरण फाइलें हार्ड लिंक फाइलें सिंबॉलिक लिंक फाइल है इत्यादि सभी विशेष फाइलें होती हैं .

Files related to the functions of the system are called special files such as character equipment files block equipment files hard link files symbolic link files etc. are all special files .

कुछ प्रमुख लाइनेक्स कमांड है Some major linux commands are

1 Pwd -सिस्टम पर कार्य करते समय अपनी वर्तमान डायरेक्टर को देखने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है .

This command is used to see your current director while working on the system.

Syntax

 $ Pwd

 /ram/shyam            (output)

2 mkdir - इस कमांड का प्रयोग एक या एक से अधिक directory बनाने के लिए करते है |

This command is used to create one or more directories.

syntax

$mdir < Directory name >                  (command)

$ mkdir computer                         (example)

3 rmdir - इस कमांड का प्रयोग पहले से बनी डायरेक्टरी को मिटाने डिलीट के लिए किया जाता है |

This command is used to delete the already created directory.

syntax 

$rmdir <Directory name>       (command)

$rmdir <computer                     (example)

ये कुछ कमांड बताए गए है उदाहरण के तौर पे |

Some commands have been given as an example.


conclusion - अगर आपको इस लेख मे कोई भी समस्या हो तो कमेन्ट करके जरूर बताए |

Conclusion - If you have any problem with this article, then definitely tell by commenting.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

any doubt . asking me

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...