एक अच्छा प्रोग्रामर बनना चाहते है या बनने को सोच रहे हो तो जाने -
प्रोग्रामर बनना कोई कठिन नहीं है| बहुत ही आसानी से सीख सकते है ||
अगर आप भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते है और एक हाथ अजमाना चाहेते हो तो ये लेख आपके लिए ,
अगर किसी भी लैंग्वेज को सिखना इतना आसान नहीं होता ये तो फिर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है थोड़ा कठिनाइओ का सामना करना पड़ सकता है देखिए मै आपको डरवा नहीं रहा हु लेकिन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज थोड़ा स कठिन हो सकती है लेकिन आपको सीखने मे जज्बा है सीखना का तो कोई माइकालाल नहीं है आपको रोकने के लिए |
पहले तो आपको सोचना होगा की आप कौन सी लैंग्वेज सीखना चाहेंगे , पहले तो आपको यही सोचना होगा , अगर आप नहीं समझ प रहे है की कौन सी लैंग्वेज सीखो तो मै आपको बता दु की 2021 मे सबसे प्रचलित लैंग्वेज रही है python । मै आपको नीचे कुछ मशीन लैंग्वेज के बारे मे बता रहा हु ।
Being a programmer is not difficult. Can learn very easily
If you also want to learn programming language and want to try one hand then this article is for you,
If it is not so easy to learn any language, then it is a programming language, you may have to face some difficulties, see, I am not afraid of you but programming language can be a bit difficult but you have the passion to learn, then no one Michaela is not there to stop you.
First of all you have to think which language you would like to learn, first of all you have to think this, if you do not understand which language to learn, then let me tell you that the most popular language in 2021 has been python. I am telling you about some machine language below.
python language - ये लैंग्वेज वर्तमान समय मे बहुत ही प्रचलित लैंग्वेज है | इसका प्रचलित होने का मुख्य कारण है की इसके जो कोड होते है वह दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अपेक्षा बहुत ही सरल होते है जबकि और लैंग्वेज जैसे c , c++ ये सभी लैंग्वेज के कोडिग बहुत ही बड़े होते है जिससे गलती रहने के चांस बहुत रहते है |
This language is a very popular language at the present time, the main reason for its popularity is that the codes it contains are very simple compared to other programming languages, whereas other languages like C C plus plus the coding of all these languages are very big. There are many chances of making a mistake
जैसे की आप जानते होगे की ये case sensitive है अर्थात कही भी एक बिन्दु भी रख जाए तो गलत हो जाता है वो प्रोग्राम कार्य नहीं करता | python लैंग्वेज सरल होती है इसके कोड ज्यादा याद नहीं करना पड़ता है और इसके कोड एक या दो लाइन मे ा जाते है | इस लैंग्वेज का प्रयोग सभी क्षेत्रों मे किया जाता है जैसे डाटा अनैलिसिस , वेबसाईट बनाने मे , ऐप बनाने मे आदि मे ये लैंग्वेज सीखना बहुत ही आसान है |
As you may know that this is case sensitive, that is, if there is a single point anywhere, then it goes wrong, that program does not work. Python language is simple, its code does not have to be memorized much and its code is complete in one or two lines. This language is used in all fields like data analysis, it is very important to learn this language in making apps, in creating websites.
c लैंग्वेज - ये लैंग्वेज दूसरे नंबर मे सबसे प्रचलित हाई लेवल लैंग्वेज है | ये लैंग्वेज थोड़ा कठिन होती है क्योंकि इसके जो कोड लिखने होते है वे काफी बड़े कोड होते है लेकिन अगर अपने इस लैंग्वेज को सीख लिया तो आपको और कोई लैंग्वेज सीखने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि ये लैंग्वेज की यही विशेषता है की c लैंग्वेज मे निम्नस्तरीय भी है और उच्चस्तरीय दोनों मे कार्य करने मे सक्षम है |
This language is the second most popular high level language, this language is a bit difficult because the codes that have to be written are very big codes but if you learn this language of yours then you will not take much time to learn any other language Because it is the feature of the language that C language is also low level and it is capable of working in both high level.
आप काही कॉलेज मे सीखेंगे तो c लैंग्वेज ही सीखते है क्योंकि यही से इसका बेस बंता है | इस लैंग्वेज का प्रयोग सभी तरह के कश्रयों मे जैसे ऐप development , machine learning , data analysis और भी टेक्नॉलजी मे किया जाता है |
HTML LANGUAGE - इसका फूल फोरम होता है हाइपर टेक्स्ट ट्रासफर प्रोटोकॉल होता है | इस लैंग्वेज का प्रयोग सामान्यतया वेबसाईट के निर्माण करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है | अगर आप वेब DEVELOPER बनना चाहते है तो इसको आप सीख सकते है | इसे आप घर बाउठे आसानी से सीख सकते है |
Its flower forum is Hyper Text Transfer Protocol. This language is generally used to build a website. If you want to become a web developer then you can learn it. You can easily learn it at home.
इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि इसमे आपको टैग्स याद करने होते है इसमे जितना जल्दी आप टैग्स लर्न कर लेते है उतना अधिक कार्य करने लगेंगे इस लैंग्वेज को आप घर मे ही सीख सकते है क्योंकि ये बहुत ही सरल होती है |
Learning this programming language will not take much time because you have to memorize the tags in this, the sooner you learn the tags, the more work you will do, you can learn this language at home because it is very simple.
java लैंग्वेज - यह लैंग्वेज अभी प्रचलित हुआ है | इस लैंग्वेज का प्रयोग वेबसाईट मे एक्सक्यूट होकर अनलाइन फोरम भरना अनलाइन कैल्क्यलैशन का कार्य इस लैंग्वेज के कारण ही संभव हुआ है | आपको इस लैंग्वेज को सीखना चाहिए |
This language has just become popular. The use of this language is executed in the website and filling the online forum, the work of online calculation has been possible only because of this language. You must learn this language.
C++ - ये भी एक हाई लेवल लैंग्वेज है | इस लैंग्वेज को सीखने के बाद सभी लैंग्वेज सीखना आसान हो जाता है क्योंकि सभी लैंग्वेज मे ये कॉमन है आप इसे जरूर सीखना चाहिय | इस लैंग्वेज के कोड कठिन होते है आसानी सीखने के लिए आप अनलाइन ना सीखे तो बड़िया है क्योंकि वो कान्सेप्ट अनलाइन मे नहीं जान पाएंगे इसलिए इस लैंग्वेज को सीखना हो तो इंस्टिट्यूट मे ही सीखे जिससे आप सही से सकोडिंग कर पाए |
This is also a high level language. After learning this language, it becomes easy to learn all languages because it is common in all languages, you must learn it. The codes of this language are difficult to learn easily, if you do not learn it online, it is good because you will not be able to know the concept in online, so if you want to learn this language, then learn it in the institute so that you can do the coding correctly.
PHP - ये भी एक लैंग्वेज है जिसका प्रयोग html लैंग्वेज साथ किया जाता है इसका प्रयोग वेबसाईट को डिजाइन देने के लिय किया जाता है यह लैंग्वेज आप अनलाइन आसानी से सीख सकते है क्योंकि ये जायद कठिन होती है |
This is also a language which is used along with html language, it is used to design the website, you can easily learn this language online because it is very difficult.
conclusion - हमने बहुत ही प्रचलित लैंग्वेज के बारे मे बताया और भी हाई लेवल लैंग्वेज होती है जिन्हे आप सीख सकते है लेकिन कुछ प्रमुख्य है जो आगे भविष्य मे बहुत बड़ा स्कोप है अगर आपको और कोई भी समस्या हो या ऐसी लैंग्वेज जिसे आपो सीखना हो और इसमे detail नहीं किया हो तो COMMENT करके जरूर बताए |
We have told about the very popular language and there are other high level languages which you can learn but there are some important ones which have a huge scope in future if you have any other problem or language which you have to learn and in this detail. If not done, then definitely tell by commenting.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
any doubt . asking me