सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है || Unix operating system kya hai ||

 UNIX 

Unix यूनिक्स क्या होता है ?

यूनिक्स एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है ओपन सोर्स का अर्थ है की इस ऑपरेटिंग सिस्टम में जो प्रोग्राम भरने कोडिंग की होती है उसे यूजर आसानी से बदलकर अपने आवश्यकतानुसार परिवर्तित करके एक नए सॉफ्टवेयर जैसा बना सकते हैं जिसे हम ओपन सोर्स कहते हैं .

Unix is a type of operating system, it is an open source operating system. Open source means that the user can easily change the coding in this operating system by changing it according to his needs and make it like a new software which we open. Source says.

यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है  इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करने के लिए आपको मूल्य पैसे देने पड़ते हैं यह फ्री सॉफ्टवेयर नहीं है इसे आप फ्री में अपने कंप्यूटर मैं अपलोड नहीं कर सकते हैं इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग सामान रूप से नहीं कर सकते थे क्योंकि इसका जो यूजर इंटरफेस होता है वह बहुत कठिन होता है .

Unix operating system is not a free operating system, you have to pay a price to use this operating system, it is not free software, you cannot upload it to your computer for free, cannot use this operating system in the same way. Because the user interface it has is very difficult.

यह ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे हम बहुत से क्रियाएं व गणना एक समय में कर सकते थे . यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण सन 1969 में हुआ था .

This operating system is a multitasking operating system, so that we could do many actions and calculations at a time. The Unix operating system was created in 1969.

यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना आसान नहीं होता था क्योंकि यह कमांड लाइन इंटरफेस प्रदान करता था अर्थात इसमें हमें कमांड लिखकर कंप्यूटर को निर्देश देने पड़ते थे कहने का है कि जब तक आप कंप्यूटर के कमांड्स नहीं याद करते हैं तो आप यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं कर सकते इसलिए इसे चलाना बहुत कठिन होता था क्योंकि कोई यूजर आसानी से सभी कमांड्स  नहीं याद कर सकता इसलिए यह आम लोगों से कम परिचित है . 

It was not easy to run Unix operating system because it provided command line interface i.e. in this we had to give instructions to the computer by writing commands, that is to say, as long as you do not remember the commands of the computer, then you can use the Unix operating system absolutely. So it was very difficult to run because a user cannot easily remember all the commands, so it is less familiar to common people.

लेकिन यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  में प्रयोग किए जाते हैं . यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग वर्तमान समय में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के आधार पर कार्य करता है जी यू आई .

यूनिक्स को C लैंग्वेज मे कोडिंग करके बनाया था | 

But the Unix operating system is used in all electronic devices. The Unix operating system currently works based on the graphical user interface using the GUI.


Unix was created by coding in C language.

CHART OF UNIX
UNIX



वर्तमान समय में आप जो भी डिवाइस प्रयोग करते हैं जैसे कि मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप या और भी जो डिवाइस होते हैं वह सभी जी यू आई अर्थात ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रदान करती हैं जिससे यूजर आसानी से इन डिवाइसों का इस्तेमाल कर सकता है जी यू आई ऑपरेटिंग सिस्टम जो है वह हम हैं एक चित्र के रूप में दिखाई देता है जिससे हम चित्रों को या आइकंस को देखकर थम माउस यह मोबाइल द्वारा क्लिक कर सकते हैं बट जो यूनिक्स था वह कमांड के आधार पर था उसमें हमें कमांड देनी पड़ती थी जैसे हमें डेट देना हो तो ($date) इस कमांड का प्रयोग किया जाता है ऐसे बहुत से कमांड होती थी कहने का है कि यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में जो भी कार्य करेंगे वह सभी कमांड के आधार पर करेंगे .

At present, whatever devices you use, such as mobile computers, laptops or any other devices, they all provide GUI i.e. graphical user interface, so that the user can easily use these devices GUI operating system. What we are is visible in the form of a picture from which we can click by looking at the pictures or icons but by the mouse this mobile but which was Unix was based on command in that we had to give commands like give us the date If ($date) this command is used, there were many such commands, that is to say, whatever the work will do in the Unix operating system, they will do it on the basis of the command.

Unix के प्रमुख्य 3 भाग होते है - There are 3 main parts of Unix -

1 carnal 

2 shell 

3 program 

1 CARNAL - CARNAL UNIX का बहुत ही प्रमुख्य भाग होता है क्योंकि कंप्युटर मे हो रहे सभी प्रकार की कैल्क्यलैशन व गणांनाओ का कार्य करनाल ही करता है जहा से कंप्युटर को प्रारंभकीय जाता है तो करनाल आटोमटिक ऑन हो जाएगा और सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर को यूजर के कार्य करने के लिए तैयार कर देता है जिससे हमारे सॉफ्टवेयर बहुत ही फास्ट चलते है | कर्नल सभी भागों को कंट्रोल करके सभी क्रियों को संचालित करते है जिससे दिए हुआ निर्देशों का सही से आउट्पुट यूजर को मिले | कर्नल यूजर और कंप्युटर के बीच समन्वय स्थापित करता है | carnal जो है वह सेल और हार्डवेयर के मध्य होता है |

CARNAL is a very important part of UNIX because Karnal does all kinds of calculations and calculations happening in the computer, from where the computer is started, then Karnal will be automatically turned on and all types of software will be enabled for the user to work. So that our software runs very fast. The kernel controls all the parts and operates all the operations so that the user gets the correct output of the given instructions. The kernel coordinates between the user and the computer. carnal which is between the cell and the hardware

2 shell -  सेल एक प्रकार का इन्टर्प्रटर होता है जो यूजर की भाषा को मशीन के समझने योग्य भाषा मे बदलता है क्योंकि कंप्युटर हमारी भाषा डायरेक्ट नहीं समझते है वो 0 या 1 बिट की भाषा को समझते है | 

यूजर और करनाल के बीच इंटरफेस का कार्य शेल का है | इसमे कॉम्पाइलर भी लगा होता जिससे हमारी भाषा को मशीन के समझने योग्य भाषा मे बदलते है और मशीन को हमारी भाषा मे बदलते है | shell का प्रमुख कार्य है की यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों का कार्य करके आउट्पुट देना | अर्थात जो यूजर चाहे वो शेल देता है |

A cell is a type of interpreter that converts the user's language into a machine understandable language because the computer does not understand our language directly, it understands the language of 0 or 1 bit.


The function of the interface between the user and the kernel is that of the shell. Compiler is also installed in it, which converts our language into machine understandable language and converts the machine into our language. The main function of shell is to give output by performing the instructions given by the user. That is, whatever the user wants, he gives the shell.

3 program - इसमे सभी ऐप्लकैशन व प्रोग्राम होते है जिन्हे यूजर द्वारा कार्य करवाया जाता है | शेल यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच रहकर कार्य करता है | 

It contains all the applications and programs which are made to work by the user. Shell works between the user and the operating system.

यूनिक्स में कमियां

यूनिक्स को चलाना बहुत ही मुश्किल था अगर इसमें कोई नया यूजर आकर कार्य करता है तो वह उसे आसानी से नहीं चला सकता इसको समझना भी बहुत मुश्किल है क्योंकि इसमें नए-नए सोर्स कोड बनाए जाते थे जिससे एक नई यूजर के लिए सीखना आसान नहीं होता था एनडी टेनेनबाम ,ऐमस्टरडैम मैं कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर हैं इन्होंने इसकी सहायता के लिए मिनिक्स नाम का प्रोग्राम लिखा इसमें भी कुछ कमियां थी लीनू स्टोर वर्ल्ड फिनलैंड के हेलसिंकी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान के छात्र थे उन्होंने मिनिक्स की कमी को दूर करने के लिए एक प्रोग्राम लिखा जो कि बाद में यूनिक से या छोटे में लिनक्स कहलाया इसका सबसे पहला कोर अर्थात कर्नल उन्होंने 1991 में इंटरनेट में पोस्ट किया तब तक रिचार्ज स्टालमैन का ग्रुप प्रोजेक्ट शुरू हो चुका था लीनो स्टोनवॉल्ड ने इससे बहुत सारे प्रोग्राम अपने लाइनेक्स में लिए ।

वर्तमान में लाइनेक्स का नया वर्जन 3.13 कई भाषाओं में उपलब्ध है इसके साथ किसी अन्य प्रोग्राम या यूटिलिटी प्रोग्राम को जोड़ने की आवश्यकता नहीं है लाइनेक्स के स्रोत कोड एवं हेल्प फाइल कई वेंडरों द्वारा मुफ्त में इंटरनेट पर उपलब्ध है अपन उबंटू लाइनेक्स का ही एक रूप है ।

It was very difficult to run Unix, if a new user comes and works in it, then he cannot run it easily. Tha nd Tenenbaum is a professor of computer science in Amsterdam, he wrote a program called Minix to help it, it also had some shortcomings. Linu Store World was a computer science student at the University of Helsinki, Finland. He developed a program to overcome the shortcomings of Minix. Wrote what was later called Unik or Linux in short, its first core i.e. kernel, he posted in the Internet in 1991, by the time Recharge Stallman's group project had started, Leno Stonewald took many programs from it in his Linux.


Currently the new version 3.13 of Linux is available in many languages. No need to add any other program or utility program with it. Linux source code and help files are available free of cost from many vendors on the internet. Your Ubuntu is a variant of Linux. .


how to logging Unix operating system 

यूनिक्स  ऑपरेटिंग सिस्टम मे लॉगिन होने के लिए आपके पास एक वालिद ID होनी चाहिए जिसमे आपके पास पसवॉर्ड होगा और यूजर नेम जिससे की आप यूनिक्स मे लॉगिन हो सके | ID डालने के बाद लॉगिन कर ले | पसवॉर्ड सही डेल नहीं हो error हो जाएगा तो ध्यान से भरे | अपने जब सारी डीटेल सही से भर देंगे तो आपको यूनिक्स की तरफ से मिलेंग प्रॉम्प्ट ($) ऐसा प्रॉम्प्ट मिलेगा |

अब आप कोई भी कमांड लिखेंगे उसे इस प्रॉम्प्ट के अंदर ही लिखना होगा |

To login to Unix operating system, you must have a valid ID in which you will have password and username so that you can login to Unix. Login after entering the ID. If the password is not correct, then an error will occur, then fill it carefully. When you have entered all the details correctly, you will get a prompt from Unix like the Milling Prompt ($).


Now you will write any command, it has to be written inside this prompt itself.

यूनिक्स कमांड लिखने से पहले आपको कुछ नियम पता होना चाहिए चलिए जानते है -

1 जब भी हम यूनिक्स मे कमांड को इंटर करे तो lowercase letter मे लिखे अर्थात स्मॉल लेटर मे लिखे |

2 जो हम ऑप्शन डालने वाले है कमांड के साथ उसमे जो है स्पेस जरूर होना चाहिए और स्पेस की जगह पर माइनस - का चिह्न का प्रयोग करते है | ex  Ls - r 

3 अगर हम किसी कमांड के साथ दो ऑप्शन डाल दे तो दोनों जगह पर माइनस चिह्न लगा दिया जाएगा जैसे ls - l - r या इसे sl - lr इस प्रकार भी लिख सकते है | 

Before writing Unix commands, you should know some rules.


1 Whenever we enter a command in Unix, write it in lowercase letter i.e. write in small letter.


2 With the command that we are going to enter the option, there must be a space in it and instead of the space, the minus sign is used. ex Ls - r


3 If we put two options with a command, then a minus sign will be put in both the places like ls - l - r or it can also be written as sl - lr.

अब जानते है कुछ कमांड के बारे मे की कैसे लिखते है कमांड -

1 date command -

इस कमांड की सहायता से स्क्रीन पर डेट को डिस्प्ले करने कर लिए date command का प्रयोग किया जाता है |

With the help of this command, the date command is used to display the date on the screen.

syntax

date [ option ]

date [option ] string

इस प्रकार से कमांड दिया जाता है | अगर आप इसमे ऑप्शन की जगह पर कुछ नहीं लिखते हो तो वह present time को डिस्प्ले कर देगा |

In this way the command is given. If you do not write anything in place of option in it, then it will display the present time.

2 clear command 

इस कमांड को डिस्प्ले लिखे हुआ कमांड को डिलीट करने ए लिए क्लेयर कमांड का प्रयोग किया जाता है |

The clear command is used to delete the command written to this command.

syntax 

$clear 

3 ls command 

इस कमांड का प्रयोग directry मे बने फ़ोल्डर मे क्या क्या चीजे है उसको देखने के लिए ls कमांड का प्रयोग करते है |

Using this command, the ls command is used to see what are the things in the folder made in the directory.

syntax 

$ ls ( option )

4 cat कमांड 

इस कमांड का प्रयोग फाइल को देखने के लिए और उनको सुनने के लिए बनाया जाता है |

Using this command, the ls command is used to see what are the things in the folder made in the directory.


ऐसी बहुत सी कमांड है जिन्हे हम सभी को डिस्कस नहीं कर सकते लेकिन आपको समझने के लिए कुछ कमांड दिया गया है |

There are many commands that we cannot discuss all of us, but some commands have been given for you to understand.


CONCLUSION -तो दोस्तों हमने सीख की यूनिक्स क्या है कैसे कार्य करता है सग्र इस लेख मे कोई भी समस्या हो तो कमेन्ट करके जरूर बताए -

So friends, we have learned what is Unix, how it works, if there is any problem in this article, then definitely tell by commenting.


 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

any doubt . asking me

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...