सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार// types of computer based on size

      आकार के आधार  कंप्यूटर का वर्गीकरण

( classification of computer )

कंप्यूटर को उनके आकार ,उद्देश्य व अनुप्रयोग के आधार पर अलग-अलग भागों में बांटा गया है जैसे आकार के आधार पर काफी बड़े-बड़े कंप्यूटर आते हैं और उद्देश्य के आधार पर अलग-अलग उद्देश्य के लिए कंप्यूटर खरीदे जाते हैं वर्तमान समय में उद्देश्य के आधार पर कई प्रकार के कंप्यूटर होते हैं हमारे उद्देश हो सकते हैं गेमिंग के लिए फोटोशॉप के लिए वीडियो एडिटिंग के लिए इत्यादि उद्देश्य हो सकते हैं कंप्यूटर खरीदने के लिए आइए जानते हैं कंप्यूटरों को कितने वर्गों में बांटा गया है

Computers are divided into different parts on the basis of their size, purpose and application, such as large computers come on the basis of size and computers are bought for different purposes on the basis of purpose. There are many types of computers on the basis of which our purposes can be for gaming, for photoshop, for video editing etc. Purposes can be for buying a computer, let us know how many classes are divided into computers.

1 आकार के आधार पर by size 

2 उद्देश्य के आधार पर  based on purpose 

3 अनुप्रयोग के आधार पर  depending on the application 

तो आइए पहले जानते हैं आकार के आधार पर कंप्यूटर को कितने भाग में वर्गीकृत किया गया है आकार के आधार पर कंप्यूटर को 5 भागों में वर्गीकृत किया गया है -

So let us first know in how many parts the computer is classified on the basis of size, on the basis of size the computer is classified into 5 parts -

माइक्रो कंप्यूटर ( micro computer) 

माइक्रो कंप्यूटर का विकास सन 1970 ईस्वी से प्रारंभ हुआ कंप्यूटर बहुत ही छोटे थे इन कंप्यूटरों को आसानी से डेस्क में रखकर यूजर कार्य कर सकता था .माइक्रो कंप्यूटर को पर्सनल कंप्यूटर भी कहते हैं यह कंप्यूटर वजन में हल्के और प्रोसेसिंग गति बहुत अधिक होती है यह कंप्यूटर यह कंप्यूटर इतने तीव्र गति से प्रोसेसिंग करते हैं कि 1 सेकंड में एक लाख गणनाय करने में सक्षम है यह माइक्रो कंप्यूटर एक जगह से दूसरी जगह तक लिए जा जा सकते हैं जैसे लैपटॉप मोबाइल हैंड वॉच यह सभी माइक्रो कंप्यूटर के अंतर्गत आते हैं क्योंकि हम इनको एक जगह से लेकर दूसरी जगह तक लिए जा सकते हैं माइक्रो कंप्यूटर का प्रयोग हम अपने दैनिक कार्यों में करते हैं यह कंप्यूटर अधिक महंगे नहीं होते है इन कंप्यूटरों का प्रयोग सामान्यता सभी व्यक्ति कर सकते हैं इनका यूजर इंटरफेस भी बहुत सरल होता है माइक्रो कंप्यूटर में मल्टी टास्किंग कर सकते हैं अर्थात एक व्यक्ति एक समय में बैठकर एक से अधिक कार्य कर सकता है.


The development of microcomputers started from the year 1970 AD. Computers were very small, the user could easily work by keeping these computers in the desk. Microcomputers are also called personal computers. This computer is light in weight and the processing speed is very high. Computer This computer is processing at such a fast speed that it is capable of doing one lakh calculations in 1 second, this microcomputer can be taken from one place to another like laptop mobile hand watch it all comes under microcomputer because we They can be taken from one place to another place, we use microcomputers in our daily work, these computers are not more expensive, these computers can be used by all people, their user interface is also very simple microcomputer I can do multitasking i.e. a person can do more than one task sitting at a time.



माइक्रो कंप्यूटर कई प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित रुप से नीचे दिए गए हैं-

1 Desktop computer - डेस्कटॉप कंप्यूटर सरल यूजर इंटरफेस होता है डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग सरकारी काम बैंक को इत्यादि जगह होता है इन कंप्यूटरों को और छोटा  रूप दे दिया गया है जिन्हें लैपटॉप पालमटोप भी कहते हैं

There are many types of microcomputers which are given below as follows-

1 Desktop computer - Desktop computers have a simple user interface, desktop computers are used for government work, banks, etc. These computers have been further shortened, which are also called laptop palmtops.

2 लैपटॉप(laptop)

डेक्सटॉप को छोटा रूप दिया गया जिसे लैपटॉप कहते हैं लैपटॉप को कहीं भी किसी भी स्थान पर ले जाया जा सकता है यह देखने में बहुत पतले और एडवांस होते हैं इनको कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है और दैनिक क्रियाओं में कार्य कर सकते हैं

2 laptops

The desktop is shortened, which is called a laptop, the laptop can be taken anywhere, any place, it is very thin and advanced in appearance, any person can buy them and can work in daily activities.

3 palmtop यह कंप्यूटर लैपटॉप से भी पतले हल्के होते हैं.यह कंप्युटर छोटे आकार के होते है जिन्हे सामान्य रूप से हाथों मे चलाया जाता है | इनकी कार्य करने की क्षमता कंप्युटर व लैपटॉप की तुलना मे थोड़ा कम होती है | palmtop कंप्युटर देखने मे लैपटॉप जैसे ही होते है लेकिन इनके डेटा एक्सेस करने की गति कम होती है |

3 palmtop -

This computer is thinner and lighter than the laptop. This computer is of small size, which is normally operated in the hands. Their working capacity is slightly less than that of computers and laptops. Palmtop computers are similar to laptops in appearance but their data access speed is less.

4 नोटबुक कंप्युटर  note book computer 🖥 - ये कंप्युटर लैपटॉप के समान ही दिखते है | This computer looks like a laptop.

5 टैबलेट कंप्युटर  tablet computer -  ये मोबाईल  से थोड़ा बड़े आकार के होते है | It is a little bigger than a mobile phone.

6 वर्क स्टेशन - इस तरह के कंप्युटर का प्रयोग किसी बड़े व्यापार या कॉम्पनी द्वारा एक ही सर्वर मे जोड़कर कार्य करने के लिए प्रयोग करते है | 

 6 Work Station - This type of computer is used by any big business or company to work by connecting it to a single server.

2 मिनी कंप्यूटर(mini computer )

मिनी कंप्यूटर आकार में व गति में माइक्रो कंप्यूटर की अपेक्षाकृत अधिक शक्तिशाली वा बड़े  होते हैं इनका प्रयोग सामान्य व्यक्तिगत नहीं किया जाता है मिनी कंप्यूटर का प्रयोग कंपनी य किसी संगठन के रूप में किया जाता है मिनी कंप्यूटर में एक समय में एक से अधिक व्यक्ति बैठकर कार्य कर सकते हैं जबकि ऐसा माइक्रो कंप्यूटर में नहीं था मिनी कंप्यूटर के डाटा स्पीड 10 se 30 MIPS (mega instruction per second) होती है मिनी कंप्यूटर में एक से अधिक है सीपीयू होते हैं  जिससे एक समय में एक से अधिक व्यक्ति बैठकर कार्य कर सकते हैं .


Minicomputers are more powerful or larger in size and speed than microcomputers, they are not used for general personal use. Mini computers are used in the form of a company or an organization. Mini computers can accommodate more than one person at a time. Can do work whereas it was not in microcomputer, the data speed of mini computer is 10 to 30 MIPS (mega instruction per second) Mini computer has more than one CPU so that more than one person can sit and work at a time. Huh .




3 मेनफ्रेम कंप्यूटर main frame computer 

यह कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर व मिनी कंप्यूटर से अधिक शक्तिशाली होते हैं इन कंप्यूटर में बहुत से सीपीयू एक साथ जुड़े होते हैं जिससे एक समय में सैकड़ों व्यक्ति एक साथ कार्य कर सकते हैं यह आकार में एक रूम से भी अधिक बड़े होते हैं इन कंप्यूटरों का प्रयोग सामान्य लोग नहीं कर सकते हैं और यह कंप्यूटर बहुत ही महंगे मिलते हैं इन कंप्यूटर का प्रयोग सरकारी काम जैसे बैंक स्टेशन आदि को एक साथ जोड़ कर कार्य करते हैं और डाटा को आदान प्रदान करते हैं इसके कुछ उदाहरण है cray-1 , CDS Cyber , IBM 4381 , ICL 39, UNIVAC1110 इत्यादि है.

These computers are more powerful than microcomputers and mini computers, in these computers, many CPUs are connected together, so that hundreds of people can work together at a time, they are larger than a room in size, the use of these computers Ordinary people cannot and these computers are very expensive, these computers are used to work by connecting government work like bank stations etc. and exchange data, some examples of this are cray-1, CDS Cyber, There is IBM 4381, ICL 39, UNIVAC1110 etc.




4 सुपर कंप्यूटर (super computer)

सुपर कंप्यूटर सबसे पावरफुल कंप्यूटर होते हैं इनके स्टोरेज पावरफुल और गति के कारण यह बहुत ही शक्तिशाली कंप्यूटर होते हैं सुपर कंप्यूटर का आकार एक सामान्य रूप से भी अधिक बड़ा होता है सुपर कंप्यूटर का उपयोग हम मौसम की भविष्यवाणी भूकंप आदि कार्यों के लिए उपयोग करते हैं सुपर कंप्यूटर परम भारत का पहला सुपर कंप्यूटर था इस सुपर कंप्यूटर का विकासC-DAC ने किया था लेकिन विश्व में सबसे पहला सुपर कंप्यूटर क्रे cray नामक सुपर कंप्यूटर 1976 में बनाया गया करें सुपर कंप्यूटर क्रय रिसर्च कंपनी ने बनाया था . कुछ प्रमुख सुपर कंप्यूटर हैं परम परम 10000 क्रे 1 क्रे 2 इत्यादि सुपर कंप्यूटर हैं वर्तमान समय में जापान का  सबसे तेज सुपर कंप्यूटर फुगाकू है.


Supercomputers are the most powerful computers, due to their storage, powerful and speed, they are very powerful computers, the size of supercomputers is larger than a normal one, we use supercomputers for weather forecasting, earthquakes etc. Supercomputer Param was India's first supercomputer, this supercomputer was developed by C-DAC but the world's first supercomputer called Cray Cray was created in 1976 by the Super Computer Purchasing Research Company. Some of the major supercomputers are ultimate ultimate 10000 cray 1 cray 2 etc. supercomputers are currently Japan's fastest supercomputer is Fugaku.





conclusion - हमने इस लेख मे सीख की आकार के आधार पर कंप्युटर के प्रकार अगर आपको इसमे कोई भी समस्या हो तो आप COMMENT करके जरूर बताए समस्या का समाधान जरूर किया जाएगा 

We have learned in this article that on the basis of size, type of computer, if you have any problem in this, then you must tell by commenting that the problem will definitely be solved.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

any doubt . asking me

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...