कंप्युटर मे नेटवर्क कितने प्रकार के होते है : लोकल एरिया नेटवर्क क्या है : वाइड एरिया नेटवर्क क्या है : मेट्रोपॉलिटिन एरिया नेटवर्क : लोकल एरिया नेटवर्क के विशेषता : वाइड एरिया नेटवर्क के विशेषता : मेट्रोपॉलिटिन एरिया नेटवर्क के विशेषता : कंप्युटर नेटवर्क क्या है
नेटवर्क या कंप्युटर नेटवर्क क्या है ?what is network ?
दो या दो से अधिक कंप्युटर किसी माध्यम से जुड़े हो और आपस मे सूचना का आदान प्रदान करने मे सक्षम हो तो उसे कंप्युटर मेतवोरक कहते है अर्थात जब अनेक कंप्युटर किसी तार या बेतार माध्यम से जुड़कर डाटा का साझेदारी कर रहे हो उसे नेटवर्क या कंप्युटर नेटवर्क कहते है |
नेटवर्क के प्रकार (types of network )
नेटवर्क को तीन भागों मे बाटा गया है --
1- local area network (LAN)
2-wide area network (WAN)
3--metropolitan area network(MAN)
1-लोकल एरिया नेटवर्क (local area network)
लोकल एरिया नेटवर्क छोटे क्षेत्र के लिए यूज किया जाता है |यह नेटवर्क का सबसे साधारण रूप है यह तेज कम्यूनिकेशन
चैनल प्रदान करता है डाटा ट्रैन्ज़्मिशन के लिए के लिए लोकल एरिया नेटवर्क का उपयोग किया जाता है | इसका क्षेत्र एक
इमारत व परिसर जो कुछ K.M(kilo miter)तक फैला हो सकता है | लोकल एरिया नेटवर्क का उपयोग मुख्य रूप से
लिडी संगठन द्वरा किया जाता है तथा सूचना का आदान - प्रदान किया जाता है| डाटा ट्रैन्ज़्मिशन के लिए लोकल एरिया
नेटवर्क कोस्ट एफेकटिव नेटवर्क है |इसका निर्माण सिंगगल बिल्डिंग और ऑपरेशन हाउस के लिए किया जाता है |
LAN की विशेषता --(advantage of LAN)
👉यह छोटे क्षेत्रों को कवर करता है जैसे स्मॉल रूम ,ऑफिस
,और सिंगल बिल्डिंग |
👉लोकल एरिया नेटवर्क मे यूजर की संख्या लिमिटेड होती है \
👉इसकी ट्रैन्ज़्मिशन स्पीड बहुत तेज होती है |
👉यह एक एमारत या 1.5
km तक
के क्षेत्र मे कार्य करत है |डाटा संचरण की गति 100 MBPS से 2gbps (GEGA byte per second) तक होती है |
👉यह साधारण गाइडेड ट्रैन्ज़्मिशन मीडिया
और ईथर्नेट टेक्नॉलजी का उपयोग करता है |
👉लोकल एरिया नेटवर्क रिंग , बस टोपोलाजी का उपयोग करता है |
👉इस नेटवर्क मे डाटा के प्रेषण मे त्रुटि कम होती है |
👉इसमे प्रेतएक कंप्युटर आपस मे भौतिक अर्थात केबल के माध्यम से जुड़ी
होती है |
2- MAN(metro politine area network)-
यह नेटवर्क लिसी महानगर की अनेक एमरतों मे रखे कंप्युटरो को आपस मे जोड़ता है इसका आकार LAN(local area
network )से बड़ा होता है इस नेटवर्क मे कंप्युटरो की संख्या अधिक होती है तथा इसमे संचार का माध्यम तार या बेतार
दोनों हो सकता है | इस प्रकार के
नेटवर्क मे कंप्युटर की संख्या भी LAN के कंप्युटर से अधिक हो सकता है |
MAN की विशेषता --( advantage of MAN)
👉MAN एक शहर या कॅम्पस मे सूचना का आदान प्रदान के लिय किया जाता है|
👉इसमे भी यूजर की संख्या लिमिटेड होती है |
👉MAN का एरिया 5 से 100 km तक का होता है |
👉विभिन्न LAN नेटवर्क को आपस मे जोड़कर MAN
network का रूप दिया जाता है |
👉 इस नेटवर्क बहुत दूर दूर तक फैला होता है जिससे LAN की अपेक्षा खर्चा बहुत लगता है और इसे नियात्राण करना भी कठिन होता है ।
👉इसमे coaxial cable या radio wave माध्यम के
द्वारा प्रसारण किया जा सकता है |
![]() |
मेट्रोपॉलिटिन एरिया नेटवर्क |
3-वाइड एरिया नेटवर्क (wide area network)
यह सबसे बड़ा नेटवर्क है |इसका भगौलीक क्षेत्र देश एवं विदेश तक है |कई छोटे छोटे नेटवर्क को आपस मे जोड़कर एक
बहुत बड़ा नेटवर्क स्थापित किया है |इसकी स्पीड LAN and MANसे कम होती है | internet इसका एक उदाहरण है |
ARPANET एक ऐसा ही नेटवर्क है जिसे advance research project agency of USA ने बनाया था |इस नेटवर्क
द्वारा यूरोप और अमेरिका के लगभग 50 विश्वविध्यालय के विभिन्न प्रकार के कंप्युटरो को आपस मे जोड़ा गया था |
भारत मे CNS India ne INDONET नामक
नेटवर्क बनाया है जो महानगरों मे उपसथित कंप्युटरो को आपस मे जोड़ता है |
WAN की विशेषता---(advantage of WAN)
👉इसका भगौलीक क्षेत्र पूरा विश्व है |
👉इसमे आकड़ों की संरचना गति 56
kbps(kilo
bit per second) से GBPS तक
होती है |
👉एक वाइड एरिया नेटवर्क मे कई लोकल एरिया नेटवर्क हो सकते है |
👉इसमे आनेक संस्थाय जो पूरे विश्व मे कही भी हो जुड़ सकती है |
👉इसमे केबल की जरूरत नहीं होती है यह उपग्रह के माध्यम से जुड़ी रहती
है |
मानिटर क्या है ?इसके प्रकार सचित्र वर्णन https://ramji18113.blogspot.com/2021/06/MONITOR-TYPES.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
any doubt . asking me