हैलो दोस्तों ,
अगर आपको आज मै आपको कुछ टिप और ट्रिक्स बताने वाला हु | जिसके बारे मे आपको जरूर पता होना चाहिए अगर आप भी कंप्युटर चलाते है, तो चलिए स्टार्ट करते है ||
ये टिप और ट्रिक्स आपके काम आने वाला है ओर ये आपके समय को भी बचाता है | अगर आप अपने को बहुत बाद ज्ञानी समझते है तो भाई यार ये टिप्स आपको जरूर पता होना चाहिए |चलिए तो स्टार्ट करते है |
1- सबसे पहला है ट्रिक है password को चेंज करना जी हाँ अगर मे कहू की कंप्युटर या लैपटॉप सिस्टम मे पासवर्ड को कैसे चेंज करो तो
आप सिम्पल कंट्रोल पैनल मे जाएंगे
user account मे जाएंगे
और current password डालेंगे और नया पासवर्ड सेट कर देंगे
ओर confer कर देंगे |
लेकिन मे आपसे कहू की पुराना पासवर्ड डाले बिना कंप्युटर सिस्टम या लैपटॉप का पासवर्ड सेट कर सकते है वो भी बिना कंट्रोल पैनल मे जाय |तो शायद आप नहीं कर सकते लेकिन इसका शॉर्ट कट है बहुत अशान तरीका है चलिए जानते है--
1 सबसे पहले search करे command prompt , उसे ओपन कर ले |
2 command prompt पर right click करके
3 run as administrator select करना है
4 और आप ओपन कर ले ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस देखाई देगा
5 आपको उसमे NET USER type करना है |
6 इसमे जीतने भी यूजर है या अकाउंट बने है वो सभी आपके स्क्रीन पर सो हो जाएंगे |
7 उसके बाद आपको NET USER का नाम लिखना होगा | according to figure करते जाए
8 आप जो भी पासवर्ड सेट करना चाहते है वो पासवर्ड सेट कर दे पुराने पासवर्ड की जरूरत नहीं |
9 आप ये सब करने के बाद इंटर बटन प्रेस करे |
Badiya
जवाब देंहटाएं