सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कंप्युटर मे पासवर्ड कैसे रीसेट करे :computer ke password ko kaise riset kare

 हैलो दोस्तों ,

अगर आपको आज मै आपको कुछ टिप और ट्रिक्स बताने वाला हु | जिसके बारे मे आपको जरूर पता होना चाहिए अगर आप भी कंप्युटर चलाते है, तो चलिए स्टार्ट करते है ||

ये टिप और ट्रिक्स आपके काम आने वाला है ओर ये आपके समय को भी बचाता है | अगर आप अपने को बहुत बाद ज्ञानी समझते है तो भाई यार  ये टिप्स आपको जरूर पता होना चाहिए |चलिए तो स्टार्ट करते है |

1- सबसे पहला है ट्रिक है password को चेंज करना  जी हाँ अगर मे कहू की कंप्युटर या लैपटॉप सिस्टम मे पासवर्ड को कैसे चेंज करो तो 

आप सिम्पल कंट्रोल पैनल मे जाएंगे

user account मे जाएंगे 

और current password डालेंगे और नया पासवर्ड सेट कर देंगे 

ओर confer कर देंगे |

लेकिन मे आपसे कहू की पुराना पासवर्ड डाले बिना कंप्युटर सिस्टम या लैपटॉप का पासवर्ड सेट कर सकते है वो भी बिना कंट्रोल पैनल मे जाय |तो शायद आप नहीं कर सकते लेकिन इसका शॉर्ट कट है बहुत अशान तरीका है चलिए जानते है--

1  सबसे पहले search करे command prompt , उसे ओपन कर ले  |

2   command prompt पर right click करके 

3  run as administrator select करना है 

4  और आप ओपन कर ले ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस देखाई देगा 

5   आपको उसमे NET USER type करना है |

6  इसमे जीतने भी यूजर है या अकाउंट बने है वो सभी आपके स्क्रीन पर सो हो जाएंगे |

7  उसके बाद आपको NET USER  का नाम लिखना होगा | according to figure करते जाए 

8   आप जो भी पासवर्ड सेट करना चाहते है वो पासवर्ड सेट कर दे पुराने पासवर्ड की जरूरत नहीं |

9 आप ये सब करने के बाद इंटर बटन प्रेस करे |

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

any doubt . asking me

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...