सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रोटोकाल क्या है इसके प्रकार व विभिन्न उदाहरण : what is protocol and its type and example . HTTP , TCP , FTP , IP , क्या है ?

प्रोटोकॉल ( PROTOCOL)

 प्रोटोकॉल  क्या है ? इसके प्रकार और कुछ उदाहरण ? (what is protocol and its types and examples)

प्रोटोकॉल एक तरह के (set of rules) है ,अर्थात कुछ नियम का समूह होता है | जो डिजिटल संचार मे इस्तेमाल

 किए जाते है | जिस प्रकार हम दैनिक जीवन मे नियमों का पालन करते है उसी प्रकार नेटवर्क मे भी नियमों का

 पालन करना पड़ता है| प्रोटोकॉल के द्वारा ही ये होता है की कंप्युटर नेटवर्क पर डेटा कैसे transmit(एक जगह से

 दूसरी जगह )  होगा और कैसे रीसीव होगा इंटरनेट पर हमारे द्वारा भेजी गई कोई फाइल , वीडियो ,इमेज ,  मेल 

 इसी इंटरनेट प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य करते है  | प्रोटोकॉल वह प्रणाली है जो सम्पूर्ण संचार मोडेल को विविध

 डिवाइसो  के मध्य सामंजस्य इसथापित करती है अर्थात नियमों एवं प्रक्रिया का ऐसा समूह जिसकी सहायता से

 नेटवर्क पर डाटा का आदान प्रदान किया जाता है , प्रोटोकॉल  कहलाते है |

ऐसे नियम व निर्देश होते है जिसका पालन सभी प्रकार के नेटवर्क को करना पड़ता है |

प्रोटोकॉल के प्रकार --

इंटरनेट मे प्रयोग होने वाले प्रोटोकॉल निम्नलिखित है -

1= http-- इसका पूरा नेम (hyper text transfer protocol) होता है | आपने देखा होगा की जब कोई भी वेबसाईट

 ओपन करते है तो http// कुछ इसी प्रकार कोने मे लिखा रहता है |इसी को प्रोटोकॉल कहते है | http प्रोटोकॉल  

www के पहले लगाकर प्रयोग करता के रिकवेस्ट को सर्वर तक भेजता है | यह वेब सर्वर और वेब यूजर(हम लोग 

वेब यूजर है ) के बीच कम्यूिनकैट करने के लिए उपयोग मे लिखा जाने वाला प्रोटोकॉल है | ये प्रोटोकॉल सुरक्षा के 

तहेट लगाए जाते है जिससे कोई बाहर का यूजर नेटवर्क को हानि ना पहुचाय |

2=TCP --  इसका पूरा नाम (transmission control protocol)इन्टरनेट मे प्रयोग होने वाला यह एक अन्य प्रकार 

का प्रोटोकॉल है | इस प्रोटोकॉल मे जब हम दूसरे की फोटो ,वीडियो , किसी भी प्रकार डेटा को आप डाउनलोड

 या कॉपी करते वो इसी के माध्यम से  हो पाता है |  इस प्रोटोकॉल मे किसी दूसरे कंप्युटर की फ़ाइलों को अपने 

कंप्युटर पर download या कॉपी करने के काम आता है |  अगर यह प्रोटोकॉल नहीं होता है तो आप किसी भी

तरह का नेटवर्क का प्रयोग नहीं कर सकते है| इसका मुख्य कार्य दो डिवाइस के मध्य कनेक्शन करना होता है 

और डेटा के आदान प्रदान की अनुमति डेटा है | इसके साथ IP नाम का प्रोटोकॉल होता है जो दोनों साथ मे 

कार्य करते है |

३=FTP--   यह प्रोटोकॉल इंटरनेट पर उपस्थित जितनी भी फ़ाइल एक जगह से दूसरे जगह भेजते है या

 download करते है या कॉपी करते वे सब फाइल ट्रैन्स्फर प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही होता है | अगर FTP ना हो तो 

आप वेबसाईट से कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं कर सकते है | 

४=IP--  इसका पूरा नाम (internet protocol) है | इस प्रोटोकॉल द्वारा इंटरनेट पर एक कंप्युटर से दूसरे कंप्युटर मे

 डाटा ट्रैन्स्फर किया जाता है  इंटरनेट पर हर कंप्युटर का एक अलग IP अड्रेस होता है  | IP address के

 द्वारा कंप्युटर एक दूसरे को पहचानते है जिस प्रकार हम किसी को किसी ना किसी नाम जे जानते होंगे उसी 

प्रकार कंप्युटर का भी एक unique नाम होता जिससे वे एक दूसरे को पहचानते है | इसका मुख्य का

 destination address लाना होता है |   

प्रोटोकॉल के उदाहरण -प्रोटोकॉल निर्धारित करने वाली संस्था ISO(international standards organization) ने                                         निम्नलिखित प्रोटोकॉल प्रस्तुत कीया  |

x-12 -  यह नेटवर्क विभिन्न कंपनी के मध्य दस्तावेजों के आदान प्रदान संबंधी कार्यों के लिए लागू किया जाता है | ये            किसी विशेष प्रकार नेटवर्क होता है जो कंपनी संचालित करती है |

x 25-   यह सार्वजनिक डाटा नेटवर्क के लिए एंटेरफेस निर्धारित कर्ता है | अर्थात ये प्रोटोकॉल हम आम इंसान के               लिय होते है |

 

प्रोटोकॉल के कार्य -

1- डाटा संचरण प्रक्रिया मे प्रोटोकॉल की निम्नलिखित मुख्य जेममेदारिया एवं कार्य है -

2- लिंक स्थापिट करना 

3- डाटा का रूट तय करना 

4- डाटा के क्रम व्यवस्थित करना 

5- डाटा प्रवाह एवं ट्राफिक नियंत्रण 

6- त्रुटि नियंत्रण 

7- डाटा की सुरक्षा 

8- ट्रैन्ज़्मिशन का क्रम एवं प्राथमिकता का निर्धरण 


CONCLUSION- conclusion - हमने सिख की प्रोटोकॉल क्या और भी बहुत कुछ सिखा ,मै आशा करता हु की यह लेख आपको समझ आया ा गया अगर आपको इस लेख मे किसी भी प्रकार की मासीय हो तो आप comment बॉक्स पर जरूर comment करके हमे बताए जिससे हम आपकी help कर सके । अगर आपको इसी तरह के लेखन चाहिए तो फॉलो करे । 

टिप्पणियाँ

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...